केकड़ी। राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री सांवरलाल जाट व कोटा विधायक ओम बिड़ला रविवार को केकड़ी में रहे। जाट व बिड़ला रविवार देर शाम केकड़ी पहुंचे जिनका अजमेर रोड़ पर पीर बाबा की मजार के पास मोदी सेना के कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया। दोनों अतिथियों के साथ केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौत्तम भी रहे। यहां से दोनों अतिथि जूलूस के रूप में नगरपालिका पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जाट ने कहा कि कांग्रेस के शासन से जनता अब त्रस्त हो चुकी हैं जिसके चलते ही भाजपा राजस्थान में रिकार्ड सीटों से जीती हैं इसके साथ ही जाट ने सभी से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान किया। समारोह को ओम बिड़ला ने भी संबोधित किया और कहा कि केकड़ी के पूर्व विधायक पिछली विधानसभा में कहते थे कि उन्हे केकड़ी से कोई हरा नहीं सकता मगर जनता ने उन्हे हराकर साबित कर दिया कि अहंकार से जनता के दिलों को नहीं जीता जा सकता। वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौत्तम ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूफड़ा राजस्थान से साफ हुआ हैं उसी प्रकार लोक सभा चुनावों में भी राजस्थान की 25 ही सीटों पर भाजपा अपना परचम लहरायेगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,राजेन्द्र विनायका,रामेश्वर बंबोरिया,रायचंद बागड़ी,शांतिलाल विनायका,मनोज कुमावत,राजवीर हावा,मुकेश विजय,मोदी सेना के आलोक राठी,हिमांशु वर्मा,उत्कर्ष पारीक,प्रशांत जैन,सतीश रांटा,अविनाश विजय,आनंद सोनी,तुहिनांशु वर्मा,लादू मूंदड़ा,दिपेन्द्र सिंह शक्तावत,सुमित धूपिया,वैभव धुपिया,रोहित राठी,नवरतन राठी,पीयूष जैन,अभिषेक जैन,अनिरूद्ध माहेश्वरी,पुरोधा पाठक,मयंक न्याती,बलवंत सिंह,दीपक सोनी,आर्यन सोनी,केदार सोनी,आकाश गंगवाल,अंकुर सोनी,रमेश माली,नरेन्द्र सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
-पीयूष राठी
