आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा दिनांक 7-1-2014 को वार्ड 20 व् 21 में बारीदार महल, भण्डारा गली, नाला बाजार में शाम 2 बजे और वार्ड 30 में प्रभु भवन,हाथी भाटा में शाम 6 बजे सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्थानीय वार्डवासियों को पार्टी के विज़न, कार्यशैली व् उद्देश्य के बारे में बताया जायेगा और साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।