विशेष स्वच्छता एवं सफाई अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि शहर में स्वच्छता एवं सफाई के इंतजामों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, स्वच्छता एवं सफाई को स्थाई बनाए रखने के लिए अधिकारी आम लोगों को जागरूक भी करें। साथ ही नागरिक भी पॉलिथीन केरी बेग का उपयोग ना करे, गंदगी व कूड़ा कचरा पात्र में ही डालकर शहर के सौंदर्य को बनाए रखने में अहम भागीदारी निभा सकते हंै।
श्री गालरिया आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में विशेष स्वच्छता एवं सफाई अभियान संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शहर में कचरा निस्तारण, शौचालयों में सफाई, पॉलिथीन केरी बेग पर रोक, चौराहों के सौंदर्यीकरण, डिवाइडरों पर रंग रोगन, उद्यानों के रख-रखाव समेत, यातायात व्यवस्था, अस्थायी अतिक्रमण समेत विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने ने कहा कि कचरा निस्तारण हेतु पुख्ता प्रबंध किए जाने आवश्यक है, कचरा इकट्ठा करने के बाद उसका निस्तारण भी उसी दिन किया जाएं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को डम्पर, टे्रक्टर, जेसीबी व मिनी टे्रक्टर की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता एवं सफाई के लिए आवश्यक मजदूरों की संख्या की समीक्षा करते हुए उसमें आवश्यकतानुरूप ईजाफा करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर-निगम स्वच्छता व सफाई का उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जमादार, मजदूर व सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार देने हेतु उनके नाम अनुशंषा भी कर सकती है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे।
जिला कलक्टर ने पॉलिथीन केरी बेग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने वालो को प्रतिबंधित करने एवं शहर के मुख्य मार्गो, व्यस्त बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बिना परमिट के वाहनों पर अंकुश लगाने, फिटनेस, पॉल्यूशन व अन्य मानकों की जांच के संबंध में यातायात अधिकारी को निर्देशित किया।
श्री गालरिया ने शहर के चौराहों एवं फव्वारों के सौंदर्यीकरण के लिए सामाजिक भागीदारी बढाने के लिए उन्हें गोद देने की प्रक्रिया का नवीनीकरण करते हुए आद्योगिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं को गोद देने हेतु नगर-निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड, सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर-निगम श्री हरफूल सिंह यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।