जयपुर। प्राथमिक, माध्यमिक, संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मन्त्री श्री कालीचरण सराफ ने अजमेर के रंगकर्मी व साहित्यकार श्री उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित 18वी पुस्तक ‘‘निवेदिता-एक समर्पित जीवन‘‘ का सोमवार को शिक्षा संकुल में विमोचन किया। श्री चौरसिया की इस पुस्तक में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानन्द की शिष्या आयरलेण्ड की मूल निवासी ‘‘सिस्टर निवेदिता‘‘ की जीवनी को प्रभावी एवं रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में सिस्टर निवेदिता की संक्षिप्त जीवनी के साथ साथ उनके जीवन की प्रमुख प्रेरक घटनाएं उनके द्वारा रचित राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कविताएं, औजस्वी संदेश व उनके जीवन यात्रा क्रम को भी सम्मिलित किया गया है
उल्लेखनीय है कि चौरसिया को राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार 2011-2012 से सम्मानित किया जा चुका है।
सहायक निदेशक (जनसम्पर्क)
कार्यालय, मन्त्री, प्राथमिक, माध्यमिक, संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग