धूमधाम के साथ मनाया जाएगा गणतंत्रा दिवस समारोह

beawar samacharब्यावर। गणतंत्रा दिवस समारोह आगामी 26 जनवरी को धूमधाम एवं हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार मंे बुधवार को एसडीओ भगवती प्रसाद ने नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्था- प्रधानों , पीटीआई , एनसीसी ऑफिसर्स एवं विभागीय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियांे के साथ बैठक की एवं उपखण्ड स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए कि गणतंत्रा दिवस समारोह हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है । सभी संस्था प्रधान तथा अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा व मुस्तैदीके साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे एवं लापरवाही नहीं बरतेंगे और इस आयोजन के सिलसिले में ब्यावर कला मण्डल के सौजन्य से 25 जनवरी को होने वाली सांस्कृतिक आयोजन सहित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करतेहुए राष्ट्रभक्ति का परिचय देंगे।
बैठक मंें हुए निर्णयानुसार 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयांे व संस्थानांे के भवनांे पर , सवा 8 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर , साढे़ 8 बजे नगर परिषद ब्यावर के भवन पर तथा प्रातः 9 बजे मिशन ग्राउण्ड में होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन की तैयारी के अनुक्रम में मिशन ग्राउण्ड पर शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा 15 जनवरी से पूर्वाभ्यास शुरू हो जाएगा। अंतिम अभ्यास 25 जनवरी को किया जाएगा।
गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन संबंधी सम्पूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक प्रधानाचार्य सर्वश्री रामदेव चौधरी, शिव कुमार दुबे एवं के0पी0 चौहान होंगे। उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन ताराचन्द जागिड़, सीताराम प्रजापति व राजेन्द्र परिहार संयुक्त रूपसे किया जाएगा। मुख्य समारोह दौरान सम्मानित होने वाले पात्रा नामों की सूची 17 जनवरी तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में मय आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत किया जासकेगा। जिस पर एसडीओ की अध्यक्षता में गठित की जाने वाली पुरूस्कार चयन समिति तत्संबंधित निर्णयन करेगी।
बैठक में एसडीओ ने समारोह आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में साफ-सफाई, , पेयजल, मिष्ठान वितरण, विद्युत , सुरक्षा , प्राथमिक चिकित्सा , बेरिकेटिंग, यातायात व आवागमन , झांकी-प्रदर्शन , झांकियों केलिए वाहन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुआंे पर चर्चा कर वांछित निर्देश संबंधित अधिकारियों / संस्था प्रधानों को दिये।
इस मौके पर आयुक्त ओ0पी0धीधवाल, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, आरटीओ, रोड़वेज, महिला व बाल विकास, चिकित्सा व स्वास्थ्य, सहित अन्य विभागीय अधिकारी / प्रतिनिधि तथा प्रधानाचार्य सर्वश्री रामदेवचौधरी, के0पी0चौहान, शिव कुमार दुबे इत्यादि, तथा एनसीसीऑफिसर के0एल0बांगड़ी व देवानन्द आदि, प्रमोद कुमार शर्मा सहित कई पीटीआईज, एनजीओ पदाधिकारियों में जनचेतना मंच ब्यावर के महेन्द बोहरा, ब्यावर कला मण्डल के संजयसिंह गहलोत व राजेन्द्र बाडमेरा तथा मानवाधिकार सुरक्षा समिति के विजय वर्मा़ ने उपस्थित थे ।

विकास हेतु सामाजिक विषमता का उन्मूलन जरूरी
ब्यावर। एसडी सीनियर स्कूल की एनएसएस यूनिट की ओर से यहां राजकीय मिडिल स्कूल मोतीपुरा में आयोजित किये जारहे सात दिवसीय सेवा शिविर मंे सुनील बर्टी ऐरिल, अब्दुल हनीफखान एवं सुनील कुमार हरकुट ने संभागियो को समाज के निरन्तर व संतुलित विकास हेतु उच्च मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना, कला व संगीत के उज्ज्वल पहलू के निखराव, सामाजिक व आर्थिक विषमताआंे के उन्मूलन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की बेहतरीन क्रियान्विति पर प्रेरक उद्बोधन दिया। शिविर दौरान योग प्रशिक्षक किशन लाल जांगिड़ ने प्राणायाम, कपाल भारती , अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास सीखाया। लॉयन्स क्लब सिटी के अध्यक्ष उत्तम चन्द भण्डारी व राजेन्द्र गर्ग ने भी अवलोकन कर स्वयंसेवको को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक उन्नति में योगदान देने हेतु आह्वान किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश माहेश्वरी के अनुसार शिविर के तीसरे दिन संभागियों ने सेवा कार्याे के तहत रूकमणी नगर स्थित शिवमंदिर एवं मोतीपुरा स्कूल के आसपास सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर में हेमन्त दीक्षित, महेश शर्मा, नन्दसिंह चौहान, कन्हैयालाल बागड़ी का सहयोग रहा।

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
ब्यावर। राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय जवाजा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योेजना प्लस दो स्तर के सात दिवसीय आवासीय शिविर अन्तर्गत तीसरे दिवस बुधवार को शिविर स्थल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरिया खेड़ा-खुर्द के परिसर की स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाआंे द्वारा सफाई की गई। प्रधानाचार्य अनामी शरण ने बताया कि उन्होंने सेवा योजना शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम अधिकारी सोहनलाल प्रजापत ने स्वयंसेवकों केे सम्मुख जल-संरक्षण पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत प्रस्तुत की। संभागी विद्यार्थियों ने विद्यालयमें उगे हुए अंग्रेजी बम्बूल एवं अन्य कंटीली झाड़ियों को काटकर प्रांगण को साफ-सुथरा किया।

error: Content is protected !!