केकड़ी। क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो और क्षेत्र के हर गांव में अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसके लिये सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासन एकजुट होकर टीम भावना से कार्य करे। ये उद्गार केकड़ी विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम ने गुरूवार को पंचायत समिति केकड़ी के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की साधारण सभा में व्यक्त किये। गौ8ाम ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक बनाया हैं इसलिये मेरी इस जीत में क्षेत्र हर क्षेत्र के व्यक्ति का हिस्सा हैं भलेही किसी गांव-ढांणी से मैं हारा भी हूं मगर चुनाव के साथ ही यह गिले शिकवे दूर हो गये हैं अब मैं किसी गांव विशेष या मौहल्ले विशेष का विधायक नहीं हूं पूरे क्षेत्र का विधायक हूं जिसके चलते मेरी नैतिक जि6मेवारी हैं कि मैं पूरे क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर ना छोडू। गौ8ाम ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास तभी संभव हैं जब हर पंचायत के जनप्रतिनिधि पूरी इमानदारी से जनता की सेवा करे,जो भी विकास के कार्य क्षेत्र में होने हैं उन्हे अधिकारियों तक पहुंचाये और आपस में मिलजुट कर क्षेत्र का विकास करें। इसके साथ ही गौ8ाम ने कहा कि वे क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में कोई समझोता नहीं करेगें चाहे कार्यों का ठेका उनके मिलने वाले ही 1यों ना ले ले यदि वे विकास कार्यों में को8ााही बरतते हैं तो वे बर्दाश्त नहीें करेगें। विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम ने पंचायत समिति की साधारण सभा में बतौर मु2य अतिथि शिरकत की। सभा की अध्यक्षता उपप्रधान छोटूराम गुजराल ने की। गौ8ाम के सभा में पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत,विकास अधिकारी ओंकारेश्वर शर्मा व उपप्रधान छोटूराम गुजराल ने उनका राजस्थानी परंपरानुसार माल्यापर्ण कर व साफा बंधवा कर स्वागत किया। 1यों की विधायक की यह पहली साधारण सभा थी इसलिये उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इसके बाद सभा में पूर्व बैठक की पुष्ठी की गई तथा पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान सभा में जलदाय विभाग,विद्युत विभाग,पीड4लूडी विभाग,चिकित्सा विभाग से संबंधित सुझाव व शिकायतें आमंत्रित की गई। सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने एक-एक कर अपने क्षेत्र की समस्याऐं अधिकारियों के समक्ष रखी जिनका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दिया और जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जायेगा। इस दौरान मु2य रूप से बघेरा में पाईपलाईन में रिसाव,चिकित्सक नियुक्त नहीं होने, केसरपुरा में पेयजल सप्लाई न होने,सदारा,सदारी,देवगांव,मानखण्ड,धूंधरी,आमली,छाबडिय़ा,मेहरूकलां,कालेड़ा विस्थापित कॉलोनी में पेयजल सप्लाईन व लाईन न होने की शिकायतें जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों व विधायक से की जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कालूराम मीणा को संबंधित गांवों के बारे में रिपोर्ट बनाकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम देवगांव में बन रही पुलिया को लेकर विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों आगाह किया कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के कहने पर पुलिस का घुमाव गलत दिशा में मोड़ा जा रहा हैं जिससे उसकी ढलान गांव में हो जायेगा और आने वाले समय में बरसात के मौसम में भारी समस्याओं का सामना गांव वालों को करना पड़ेगा इसलिये तुरंत ही उसे दिखवा कर सही करवाये। साथ ही गौ8ाम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र से निकलने वाले ऑवरलोड बजरी के ट्रोलो को चिन्हित कर डीटीओ को रिपोर्ट दे जिससे उन पर कार्यवाही हो सके,इन ओवरलोड ट्रोलो से ही क्षेत्र के लगभग सभी रोड़ टूट चुके हैं जिससे जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति केकड़ी का २०१४-१५ का आम बजट भी पेश किया गया,जिसके अनुसार अनुमानित आय ६१३८१५९७रू.,अनुमानित व्यय ६०८६०५९७रू तथा अनुमानित बचत ५२१००० हैं। जिसे सर्वस6मति से अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर सभा में उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत,तहसीलदार ओमप्रकाश जैन,विकास अधिकारी ओंकारेश्वर शर्मा,सावर तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सरपंच,पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।
-पीयूष राठी
