अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि सडक पर सुरक्षा के मानको को अपनाकर कई लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है, इस संबंध में जागरूक होकर प्रत्येक नागरिक को अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह तभी सफल हो सकेगा जब इसकी सफलता के लिए प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
श्री गालरिया आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में 16 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले 25वें सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, पेट्रोल पंप ऑनर्स, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन, ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाएगा।
श्री गालरिया ने इस बात पर चिंता जताई कि विद्यालयों द्वारा बालवाहिनी के निर्धारित मानकों की पूरी तरह से पालना नहीं की जा रही है, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है, ऐसे विद्यालयों को पाबंद किया जाएगा। साथ ही किशोरावय छात्र-छात्राओं को विद्यालयों द्वारा सडक-सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा मानको की पालना हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए। परिवहन, यातायात पुलिस द्वारा भी हेलमेट की अनिवार्यता की सख्ती से पालना करवाई जानी आवश्यक है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह की मुख्य थीम ”जब सडक पर रहें, हमेशा कहें पहले आपÓÓ होगी। इस दौरान एनसीसी व स्काउट गाईड्स के सहयोग से आमजन को शहर के विभिन्न चौराहों पर जागरूक किया जाएगा। प्रदर्शनी, नुक्कड नाटक, पोस्टर्स, बैनर्स व स्टीकर के माध्यम से आमजन को सडक सुरक्षा के मानको की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों के लिए निशुल्क नैत्र चिकित्सा जांच शिविर, बालवाहिनी योजना की पालना, अवैध गैस किट व रिफिलिंग की रोकथाम, शहर के चौराहों का सौन्दर्यीकरण, गैर जरूरी कट्स व यू-टर्न को बंद करना, धीमी गति के वाहनों पर रिफलेक्टर्स लगाना आदि गतिविधियों का संचालित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजराज सिंह, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर-निगम श्री हरफूलसिंह यादव, आयुक्त नगर निगम श्री नारायण लाल मीणा, जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह, बस एसोसिएशन अध्यक्ष श्री नवीन सोगानी, सचिव भारत विकास परिषद श्री शरद गोयल, टेक्सी यूनियन के श्रीनाथ पाठक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।