जवाजा में पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम 18 से 21 जनवरी तक

beawar samacharब्यावर। ब्यावर उपखण्ड के पंचायत समिति जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0परिहार ने एक आदेश ज़ारी कर उनके कार्यालय में पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कन्ट्रोल रूम 18 जनवरी से 21 जनवरी तक संचालित रहेगा, जिसके जिसके दूरभाष नम्बर 01462-267007 रहेंगे।
बीसीएमओ द्वारा आदेश के मुताबिक पल्सपोलियो कन्ट्रोल रूम में बीएचए श्रीमती कौशल्या व वार्ड बॉय गोपाल सिंह प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक तथा एमपीडब्ल्यू कूपसिंह व सूचना सहायक गणेश सोनी प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक ड्यूटी देंगे।
बीसीएमओ ने आदेश में यह भी बताया है कि क्षेत्रा से पल्स पोलियो कार्यकम संबंधी सूचना प्राप्तकर संकलन करके उसे उच्चाधिकारियों को भिजवाने का कार्य डीईओ गौरव गौड़, एमपीडब्ल्यू कूपसिंह व सूचना सहायक गणेश सोनी द्वारा अंज़ाम दिया जाएगा।

शहरी क्षेत्रा में नवीन कम्प्यूटीकृत राशनकार्ड वितरण कार्य ज़ारी
ब्यावर। नगर परिषद द्वारा ब्यावर शहरी क्षेत्रा के 45 वार्डाें में प्रगणकों की नियुक्ति करके नवीन कम्प्यूटीकृत राशन कार्ड का वितरण करवाया जा रहा है।
आयुक्त नगरपरिषद ओ0पी0डीडवाल के अनुसार नवीन कम्प्यूटीकृत राशनकार्डेां में एपीएल राशनकार्ड का शुल्क 10 रूपये निर्धारित है जबकि बीपीएल, अन्त्योदय, स्टेट बीपीएल के राशनकार्ड निःशुल्क हैं तथा जिस उपभोक्ता के पास गैस कनेक्शन नहीं है, उसकेा कैरोसीन कूपन 5 रूपये शुल्क लेकर दिये जा रहे हैं। कैरोसीन कूपन का शुल्क एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय, अन्नपूर्णा, स्टेट बीपीएल सभी वर्गों से 5 रूपये लिये जा रहे हैं । लेकिन खाद्य सुरक्षा के कूपन निःशुल्क रूपसे वितरित किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!