श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने जिला प्रमुख का कार्यभार संभाला

zila parishad thumbअजमेर। जिला परिषद की सदस्य श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने आज अपरान्ह अजमेर जिला प्रमुख का पदभार संभाल लिया। यह पद श्रीमती सुशील कंवर पलाडा के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनने से रिक्त हुआ था।

महात्मा गांधी नरेगा योजना : 471.61 करोड़ के श्रम बजट का अनुमोदन
अजमेर। नवनियुक्त जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न जिला परिषद की प्रथम साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2014-15 का 471.61 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया। वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप 30 जनवरी को दिया जाएगा जिसमें परिषद के सदस्यों के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए जाएंगे।
जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने अपने पहले उदबोद्घन में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वे जिले के सर्वागीण विकास के लिए कोई कमीं नहीं छोडेगी और सभी का सहयोग लेकर जन आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगी।
उन्होंने जिला परिषद सभागार में आयोजित साधारण सभा में राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री, श्री गुलाबचन्द कटारिया, जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट सहित जिले के सभी विधायको के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जिस आकांक्षा के साथ उन्हें जिला प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपीें है वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उसे पूरा करेंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जिले के ग्रामीण विकास में पूरी सक्रियता से काम करें। महात्मा गांधी नरेगा योजना में पुराने अधूरे पड़े कार्यों में प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने विकास अधिकारियों से ग्राम पंचायतों की आबादी भूमि में हो रहे अतिक्रमणों को चिन्हित कर सूची भिजवाने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण श्री बलवंत सिंह पंवार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना 1094.74 करोड़ की तैयार की गई है अब इसमें 30 जनवरी तक नए प्रस्तावों को और जोड़ा जाएगा। श्रम बजट 471.61 करोड़ का है अजमेर जिले में 4 लाख 4 हजार जॉब कार्ड बनाए गए है अब तक 2 लाख 83 हजार जॉब कार्ड धारकों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य किया है। आने वाले वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 2 करोड़ 13 लाख 38 हजार 448 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री कृष्णगोपाल जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत, ओमप्रकाश भडाणा एवं अन्य सदस्यों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के संबंध में सुझाव दिए। साधारण सभा से पूर्व नवनियुक्त जिला प्रमुख का गुलदस्ता देकर मुख्य लेखाधिकारी श्री खिडिय़ा, अधीषण अभियंता जल ग्रहण श्री शरद गैमावत, विकास अधिकारी भिनाय पूजा शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ ने स्वागत किया।
किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने बुके देकर श्रीमती माहेश्वरी का अभिनन्दन किया तथा पीसांगन की प्रधान श्रीमती कमलेश पोकरना ने उन्हें शॉल औढ़ाया। साधारण सभा में उप जिला प्रमुख श्री ताराचन्द रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अजय शुक्ला सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!