अजमेर। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में अजमेर के जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री कमल बाकोलिया को जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण योजना के तहत शहरी गरीबों को आधारभूत सुविधाओं के तहत आवास निर्मित कर देने की राजीव आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत करेंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, अजमेर नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव भी राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार वितरण में भाग लेंगे।