अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अजमेर जिले के साम्प्रदायिक सदभाव को बनाएं रखने के लिए सभी से अपील की और कहा कि हम ऐसी कोई स्थिति नहीं आने दे कि हमारी सामाजिक संरचना पर कोई दाग लगे। आपसी समझाईश के साथ हमेशा यही प्रयास करने चाहिए कि इस जिले का साम्प्रदायिक सदभाव और सामाजिक संरचना यथावत बनी रहे।
श्री गालरिया आज कलेक्टे्रट के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति और आपसी सदभाव बनाएं रखना हमारी सब की जिम्मेदारी है। आपसी सोच और समझ से सभी काम आसान हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफ्ुल कुमार ने शांति समिति के सभी सदस्यों एवं प्रबुद्ध जनों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बनाकर साम्प्रदायिक सदभाव को बनाएं रखने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि समय पर पूरा सहयोग पुलिस द्वारा दिया जाएगा। प्रभावी समझाईश व कानूनी र्कायवाही में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिला साम्प्रदायिक सदभाव के रूप में जाना जाता है और र्वतमान में पूरा सदभाव है जिसे बनाएं रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तेजराज सिंह ने भी कहा कि पुलिस कॢमयों की सक्रियता और बढ़ेगी जिससे आम व्यक्तियों की पेरशानियां दूर हो सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना की आशंका नजर आ रही हो तो पुलिस नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचना देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के नि:शुल्क दूरभाष नम्बर 100 हैं, इसके अतिरिक्त अन्य दूरभाष नम्बर 0145-2624145, 2629166, 2621349 तथा 5100100 हैं।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अजमेर शहर की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने विश्वास दिलाया की अजमेर जिले के साम्प्रदायिक सदभाव को यथावत बनाएं रखने के लिए सभी का सहयोग रहेगा और इस सदभाव को किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएंगी। सदस्यों ने कहा कि अधिकांश घटनाएं और झगड़े सड़क र्दुघटनाओं, नाबालिग बच्चों द्वारा तेजी से वाहन चलाकर आपस में टकरा जाने से होती है जो बाद में साम्प्रदायिकता का भी रूप ले लेती हैं। अत: वाहन चालकों की जांच, समझाईश व जन जागरण का र्काय किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में अजमेर की यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के संबंध में आए सुझावों पर र्चचा की और बताया कि शीघ्र ही यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में र्चचा कर इस पर र्निणय किया जाएगा।