अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ ,अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरूवार को सभी प्रषिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षणार्थियों को प्रातः कालीन सत्र में प्रावै. सहा.-अधी. अभि.(अ.जि.वृ.) श्री आर.ए.गुप्ता द्वारा 33/11 केवी सब स्टेषन हाथीभाटा पावर हाऊस पर पावर ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर, गैंग ऑपरेटिग स्वीच, सीटी पीटी सैट, कन्ट्रोल पैनल, तथा फीडर मीटर अर्थिंग, इत्यादि की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया साथ ही प्रथम एवं द्वितीय दिवस को पढ़ाये गये विषयों का दोहरान करवाया गया तथा प्रषिक्षणार्थियों से अनुभवों का आदान प्रदान भी किया गया।
प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में कनिष्ठ अभियंता (एचटी-एमटी) श्री अमित पंवार द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को फील्ड विजिट हेतु बस द्वारा गेगल स्थित प्राईवेट फर्म पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु ले जाया गया तदुपरान्त मदार में स्थित निगम के भण्डार गृह का भी भ्रमण कराया गया एवं मीटर लैब में मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया।
कार्मिक अधिकारी (अ.श..वृ.) एवं प्रषिक्षण प्रभारी ने बताया कि षुक्रवार को प्रषिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 एवं संबंधी नियम, विद्युत चोरी एवं सतर्कता एवं विद्युत के सामान्य सिद्धान्त, एटी एण्ड सी लॉसेज, कैपेसीटर और पावर फैक्टर के उन्नयन एवं उपभेक्ताओं से व्यवहार कुषलता संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले टूल किट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चौपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री बी. राणावत के निर्देषानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक एक हजार 78 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक कुल 201 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल एक हजार 78 षिकायतों का शत प्रतिषत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चौपालों के दौरान दिसम्बर माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 107 षिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 462 षिकायतें, मीटर संबंधी 346 षिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 137 षिकायतंे तथा 26 अन्य षिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 8 चौपालों में 44, जिला खण्ड प्रथम में 8 चौपालों में 41, पवस भीण्डर में 19 चौपालों में 149, जिला खण्ड द्वितीय में 102 चौपालों में 427 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 64 चौपालों में 417 षिकायतों का समाधान किया गया है।