शिक्षा उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण

23-01-14केकड़ी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक गोविन्दराम खोखर ने गुरूवार को यहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। खोखर गुरूवार को साक्षर संबलन अभियान के तहत टोड़ा जा रहे थे तभी केकड़ी में अल्प समय के लिये रूके और यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खोखर ने उड़ान से विशेष बातचीत में बताया कि राजस्थान की मु2यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ व शासन सचिव शिक्षा को भावनाओं एवं योजनाओं के तहत वर्तमान में शिक्षा संबलन अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे राजस्थान के विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर में गुणव8ाा लाना हैं। इसके साथ ही खोखर ने यह भी बताया कि यह अभियान पूरे राज्य में २५ जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवसर पर खोखर ने केकड़ी कार्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी लाल चंद सैनी, पुरुषोत्तम तेजवानी, बीईईओ अनिल कुमार जोशी, अतिरिक्त बीईईओ भूरालाल रैगर, कैलाश चन्द्र शर्मा एवं राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन संघ के प्रदेश महामंत्री प्रारंभिक पवन राठी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे। इसके बाद खोखर यहां से टोडारायसिंह के लिये रवाना हुए।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!