65 वां गणतंत्र दिवस अजमेर जिले में धूमधाम से सम्पन्न

राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में आए – प्रो.जाट
जल संसाधन मंत्री ने 55 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
34

अजमेर। 65 वां गणतंत्र दिवस आज अजमेर जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह अजमेर के पटेल मैदान पर आयोजित हुआ। जहां जल संसाधन मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
जल संसाधन मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में आए यह राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की कल्पना है और उसी उद्देश्य को लेकर 60 दिनों की कार्ययोजना में विभिन्न विकास के कार्यक्रमों को लागू किया गया है, सरकार के आगामी बजट में रोजगार, किसान, बिजली, पानी एवं विकास की विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिए जाने का प्रयास होगा।
प्रो. जाट ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है, बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के साथ ही 15 लाख युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराए जाएंगे। राज्य के विकास हेतु मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के विगत कार्यकाल की पेयजल एवं सिंचाई संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं को पुन: लागू किया जाएगा। महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए चिकित्सा के समस्त संसाधन उपलब्ध कराते हुए राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढाया जाएगा।
6इससे पूर्व जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने ध्वजारोहण के पश्चात् परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में उपनिरीक्षक सुधीश कुमार के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, प्लाटून कमांडर पूजा तंवर के नेतृत्व में हाडी रानी बटालियन, प्लाटून कमांडर नीतू राठौड के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस प्लाटूल महिला व प्लाटून कमांडर विक्रम सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस प्लाटून पुरूष, श्री धर्मीचंद के नेतृत्व में राजस्थान होमगार्ड, श्री कैलाशचारण के नेतृत्व में एनसीसी केडेड्स, श्री महेश चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान मिलिट्री स्कूल, कन्या महाविद्यालय की रेंजर टीम ने भाग लिया। मार्च पास्ट को श्री नाथूलाल के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस बैंड, सुश्री दीक्षा रामचंदानी के नेतृत्व में सेंटपॉल स्कूल बैंड, शब्बीर खान के नेतृत्व में केंद्रीय कारागृह बैंड, श्री विवेक के नेतृत्व में गुरूकुल बैंड ने मनोहारी बना दिया। मार्च पास्ट के अंत में पर्यटन विभाग के तहत ऊंटो पर रंग बिरंगी पौशाकों में सवार बीकानेर के रोबीले जवानों को देखते ही बनता था। कलाकार सोहन भाट के नेतृत्व में शेखावटी का कच्छी घोडी नृत्य आकर्षक था। बारां जिले के चकरी नृत्य कलाकारों, बाडमेर जिले के गैर नृत्य एवं रामप्रसाद हलवाई के नृतक दल ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री राजकुमार सिंह ने किया। संदेश में राजस्थान में 14वीं विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर आमजन व प्रशासन को बधाईयां प्रेषित करते हुए, राजस्थान में विजन 2020 के तहत निवेश रोजगार को प्रोत्साहन देते हुए रोजगार, शिक्षा, कृषि व आधारभूत विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विशेष जोर देने की बात कही गई। साथ ही राजस्थान में स्थाई, प्रगतिशील एवं जवाबदेह प्रशासन की संकल्पना को साकार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित करने की प्रतिबद्घता जताई गई।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ड्रम व बैंड की स्वर लहरियों पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया।
समारोह में अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्री कमल बाकोलिया, जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, पूर्व सांसद श्री औंकार सिंह लखावत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश कुमार शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री आर. के. मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया, जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी राणावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री सी आर मीना सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सैनानी, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान
55pमुख्य अतिथि प्रो. सांवरलाल जाट ने गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सैनानी दीर्घा में उपस्थित स्वतंत्रता सैनानी श्री ईश्वर सिंह बेदी, श्री शोभालाल गहरवाल, श्री किशन अग्रवाल एवं श्री रामदास गुप्ता को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों श्रीमती रामकली, श्रीमती नर्बदा देवी वर्मा, श्रीमती शांति देवी तंवर श्रीमती जानकी टी गोकलानी एवं श्रीमती रजिया बेगम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल एवं जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया भी मौजूद थे।

प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह में जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली 55 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया भी मौजूद रहे।

ए.डी.ए. की झांकी रही प्रथम
7समारोह के अंत में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई सजी-धजी झांकियां निकाली गई। इनमें अजमेर विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, नगर निगम, वन विभाग, कृषि व उद्यान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, साक्षरता विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की झांकिया शामिल थी। निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर अजमेर विकास प्राधिकरण की झांकी रही जबकि दूसरे स्थान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की झांकी रही एवं तीसरा स्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने प्राप्त किया। पुरस्कृत झांकियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।

अनेक स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर अनेक विभागों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित हुए। संभागीय आयुक्त कार्यालय, संभागीय आयुक्त निवास, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं एम.डी.एस. विश्वविद्यालय पर संभागीय आयुक्त श्री आर. के. मीना ने ध्वज फहराया जबकि कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने ध्वज फहराया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने ध्वज फहराया तथा 39 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। अजमेर नगर निगम पर महापौर श्री कमल बाकोलिया ने ध्वज फहराया एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

error: Content is protected !!