संविधान निर्माताओं का सपना साकार करने का आह्वान

beawar samacharब्यावर। मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस का उपखण्ड स्तरीय मुुख्य समारोह गरिमापूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ध्वजारोहण कर उपखण्डवासियों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी। इसमौके पर उन्होंने अपने उद्बोधन में विभिन्न क्षेत्रांे में की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं प्रगति का ज़िक्र किया तथा नागरिकों से अपने जीवन में उच्च-आदर्शो का अनुसरण करते हुए देश के संविधान निर्माताओं का सपना साकार करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
समारोह दौरान मुख्यअतिथि उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने नारी-शक्ति की प्रतीक दो घोडो पर ़सवार बालिका अंजली व हेतन की अगुवाई एवं कमाण्डनर कन्हैयालाल बांगड़ी के निर्देशन में परेड निरीक्षण करके मार्चपास्ट की सलामी ग्रहण की। उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट करने हेतु उपखण्ड क्षेत्रा के 20 व्यक्तियों को प्रशंसा पत्रा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए एवं समारोह मंे स्वतंत्राता सैनानी के रूपमें मौजूद श्रीमती आयचुकी देवी एवं श्रीमती गुलाब देवी को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में किये व्यायाम-प्रदर्शन में गोदावरी सीनियर विद्यालय प्रथम, छावनी गर्ल्स सीनियर विद्यालय द्वितीय व ऐलक पन्नालाल जैन सैकण्ड्री विद्यालय तृतीय रहा। मार्चपास्ट में पटेल सीनियर विद्यालय ने पहला, छावनी गर्ल्स सीनियर विद्यालय ने द्वितीय व मिशन विद्यालय ने तृतीय स्थान पाया। गीत प्रस्तुति में बालमंदिर गर्ल्स सीनियर विद्यालय प्रथम व छावनी सीनियर विद्यालय दूसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृति में पीआरजे ज्ञानजेय विद्यालय ने प्रथम जबकि छावनीगर्ल्स विद्यालय ने दूसरा, ईमानुएल विद्यालय ने तीसरा स्थान पाया।
शिक्षण-संस्थानों के छात्रा-छात्राओं ने समारोह में विभिन्न आकर्षक व मनभावन नृत्यों , देशभक्ति पूर्ण गायनों की बेहतरीन प्रस्तुतियांे से सभी का दिल जीत लिया। // इन प्रस्तुतियों में बालमंदिर विद्यालय द्वारा: सामूहिक राष्ट्रभक्ति गीत ’’ मेरी आवाज’’, पीआरजे ज्ञानजेय विद्यालय द्वारा: जिम्मानिक प्रदर्शन , घुड़सवारी प्रदर्शन, नन्हेंा-मुन्हों द्वारा फायर ंिरंग में से हेाकर छलांग प्रदर्शन तथा राष्ट्रीय चिन्हों संबंधी महत्ता को लेकर अभिव्यक्ति प्रदर्शन की झलक देखते ही बन रही थी। ईमानुएल विद्यालय द्वारा: फर्ज़ अपनी ज़मीं का चुकाने चले, भाग फिरंगी भाग..झांसी की रानी आई ह’ै , मेरा रंग दे बसंती चौला, सरफरौसी की तमन्ना दिल में है, आजा रे गांधी..देश पुकारे, सारे जहां से अच्छा हिस्दुस्तां हमारां , छावनी गर्ल्स विद्यालय द्वारा: बूमरो-बूमरो श्याम रंग, काल्यो कूद पड़यो मेल़ामें, ढोल बाज़ै धिनतड़ाधिन, दरिया किनारे एक बंगल़ो बनाई दैज्यौरै, यह दुनिया एक दुल्हन है, यह है मेरा इण्डिया तथा डीएवी कॉलेज की बालिकाओं द्वारा: सैनिक व उसकी पत्नि के राष्ट्र-प्रेम एवं निज-पारिवारिक प्रेम की अद्भुत समन्वय दर्शाने वाले गायन चिट्ठी आतीह,ै घर कब आओगे एवं ढोलबाजै़…आज़ा पीया,सरीखे गीतों की मधुरध्वनियोंके संग पेशकी गई मनभावन प्रस्तुतियां शामिल थी। संगीत निर्देशन बर्टी सुनील ऐरियर व राजेन्द्र बाडमेरा की टीम ने किया। // समारोह में ब्यावर विधायक शंकर ंिसंह रावत, नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य व पार्षदगण, डीटीओ बनवारीलाल गुर्जर, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, सब रजिस्ट्रार भंवर सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक गोपींिसंह शेखावत, आयुक्त ओमप्रकाश डीडवाल इत्यादि तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्रा-छात्रा व उनके अभिभावक, गणमान्य नागरिकों ने शिरकत आयोजन की महत्ता बढ़ाई। समारोह का संचालन ताराचंद जांगिड़ एवं सीताराम प्रजापति ने किया। धन्यवाद प्रदर्शन सभापतिडॉ0 मुकेश मौर्य ने किया।

विभिन्न कार्यालयों व संस्थानेंा के भवनों पर ध्वजारोहण
ब्यावर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस के मौके पर ब्यावर में विभिन्न राजकीय कार्यालयों, अर्द्ध राजकीय व निजी संस्थानों के भवनों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित हुए। उपखण्ड कार्यालय में एसडीओ भगवती प्रसाद ने, तहसील कार्यालय में तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने,एवं डीएसपी कार्यालय में डीएसपी गोपीसिंह शेखावत ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी। राजकीय पटेल सीनियर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में परिसर स्थित पुराने ऐतिहासिक भवन पर क्षेत्राीय विधायक शंकरसिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा विद्यालय प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी की सम्पूर्ण टीम तथा विद्यार्थियों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामना देते हुए विद्यालय सहित ब्यावर क्षेत्रा विकास हेतु पूर्व की भंाति निरन्तर प्रयासरत रहने का भरोसा दिलाया। इसमौके पर पटेल विद्यालय की एनसीसी ट्रुपस ने मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी। इसी तरह नेहरू भवन पर नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने ध्वजारोहण कर उपस्थित पार्षदों,परिषद स्टाफकर्मियों का गणतंत्रादिवस की बधार्इ्रदी। समारोह में सभापति डॉ0 मौर्य ने नागरिकों को जनहित में जिम्मेदारी के साथ अपने अधिकारों का उपयोग करने एवं समस्याओं के निवारण में सकारात्मक सहयोग बनाये पर बल दिया।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ देशभक्तिपूर्ण आयोजन
ब्यावर। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या नगरपरिषद सभागार में ब्यावर कला मण्डल ब्यावर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। संस्थान के निर्देशक संजयसिंह गहलोत के निर्देशन मंे कलाकारों द्वारा आकर्षक गीत एवं नृत्यों के साथ देशभक्ति से ओतप्रेात विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक संध्या को दर्शकों एवं श्रोताओं ने तल्लीनता के देखा। इस सांस्कृतिक आयोजन को एसडीओ भगवती प्रसाद एवं तहसीलदार मदनलाल जीनगर, आयुक्त ओ0पी0डीडवाल तथा परिषद सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों न े भी सराहा है।

निकाली आकर्षक झांकियां
ब्यावर। गणतंत्रा दिवस के मौके पर ब्यावर मिशन ग्राउण्ड में आयोजित उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह दौरान रोड़वेज ने विकास यात्रा एवं देय सुविधाएं, एकेएच ने रक्तदान – महादान , पीआरजे ज्ञानोदय विद्यालय ने बाल मजदूरी अपराध , जीडीए ने पर्यावरण तथा पीएचईडी ने जल-संरक्षण पर आकर्षक झांकियां निकाली।

error: Content is protected !!