स्वच्छता अभियान के प्रति सजग रहे अधिकारी-गालरिया

vaibhav galariya 3अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सजग रहे। स्वच्छता अभियान के प्रति संवेदनहीनता को स्वीकार नही किया जाएगा।
श्री गालरिया आज सुबह जिला कलेक्टे्रट सभागार में विशेष सफाई व स्वच्छता अभियान संबंधी बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर-निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण व अन्य विभाग शहर में सफाई व स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रंबंधों को पूर्ण करावें। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छता व सफाई अभियान में अस्पताल भी शामिल है, यहां से बायो वेस्ट हटाने, गंदंगी हटाने हेतु पुख्ता इंतजाम करना आवश्यक है।
श्री गालरिया ने अधिकारियों से विभागवार एवं क्षेत्रवार शहर में सफाई व स्वच्छता के संबंध में जानकारी लेते हुए सुधार हेतु निर्देश देते हुए कहा कि शहर के कई क्षेत्रों से निर्धारित समय पर कचरा डिपो को खाली नहीं किया जा रहा है। सडकों के डिवाइडर पर रंग-रोगन का कार्य भी अधूरा है जिसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों से शहर में बिजली के झूलते तारों को दुरूस्त करने संबंधी जानकारी भी लेते हुए संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर-निगम के अधिकारियों ने मिनी टे्रक्टर से माकडवाली रोड, पंचशील, शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाने की जानकारी दी। साथ ही अधिकारियों ने नारीशाला रोड पर डे्रनेज सिस्टम नहीं होने, गौतमनगर में पक्का नाला बनवाने, आगरा गेट, सीता गौशाला में जलदाय विभाग की पाईपलाईन से लीकेज समेत विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए उनके निस्तारण हेतु विचार-विमर्श किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड, सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री बजरंग सिंह, आयुक्त श्री नारायण लाल मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

1 thought on “स्वच्छता अभियान के प्रति सजग रहे अधिकारी-गालरिया”

Comments are closed.

error: Content is protected !!