अजमेर। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री रामलुभाया ने कहा कि मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) की दोहरी व्यवस्था को समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है, जिससे एकल मतदाता सूची के आधार पर मतदाता लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय व पंचायती राज चुनाव में मतदान कर पाएंगे।
श्री रामलुभाया ने आज दोपहर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि देश के दक्षिणी राज्यों केरल व तमिलनाडू में एकल मतदाता सूची की व्यवस्था लागू है, इसी तर्ज पर राजस्थान में भी आने वाले समय में एकल मतदाता सूची की व्यवस्था को लागू करने पर मंथन किया जा रहा है। इससे लोगों की मतदाता सूची से नाम कट जाने एवं मतदान नहीं कर पाने जैसी शिकायतों का निराकरण हो सकेगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रामलुभाया ने बताया कि एक ही मतदाता सूची की व्यवस्था लागू करने से पूर्व क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों, तकनीकी पहलुओं, साफ्टवेयर, एवं नियमों पर मंथन किया जा रहा है। इस विषय में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सुझाव मांगे एवं विचार विमर्श किया। उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढने तथा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आमजन में मतदान को लेकर काफी जागरूकता आई है, जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जेड बी मिर्जा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।