केकड़ी में धूमधाम से मनाया गणत्रंत दिवस

26-01-1426-01-14 - 226-01-14 - 3केकड़ी। केकड़ी में गणतन्त्र दिवस का उपखण्ड स्तरीय समारोह रविवार को नगरपालिका परिसर में हषोल्लास से मनाया गया। प्रात: साढ़े 9 बजे उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौत्तम ने व उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौत्तम ने क्षेत्रवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा क्षेत्र में अमन-चैन की कामना की। उन्होने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार पूरे राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी तथा पूरे राज्य में खुशहाली बनीं रहे इसके लिये हर प्रयास करेगी। इसके साथ ही गौत्तम वहां उपस्थित युवा शक्ति से आव्हान किया कि युवा ही देश का भविष्य हैं उन्हे राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के प्रयास करते रहे,गौत्तम ने सभी से आव्हान किया कि आने वाले चुनावों में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इसके साथ ही गौत्तम ने सभी को यह विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगे,हर गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा।
इस अवसर पर परेड कमाण्डर रामजीत सैन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं,पटेल आदर्श बालिका विद्या निकेतन की छात्राओं तथा पटेल आदर्शन विद्या निकेतन के छात्राओं ने विशेष बैण्ड व ध्वनीयंत्रों के साथ परेड में भाग लिया। इसके पश्चात उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत ने महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम तथा देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा चलाये जा रहे विशेष महिला सुरक्षा शिविर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने भी स्वयं सुरक्षा के कुछ करतब प्रस्तुत किये।
स्वतंत्रता सैनानी का किया सम्मान –
नगरपालिका में आयोजित उपखण्ड स्तरीय समारोह में केकड़ी के एकमात्र स्वतंत्रता सैनानी बृजकिशोर शर्मा का मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौत्तम व उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत ने शॉल औढ़ा कर सम्मान किया। इसके साथ ही अतिथियों ने उनकी लंबी उम्र की भी कामना की।
छोटी हुई लिस्ट –
राजस्थान में दिसंबर माह में सरकार बदली और सरकार के साथ ही केकड़ी क्षेत्र से विधायक भी बदल गये,जहां यहां पूर्व में रघु शर्मा विधायक थे वहीं चुनावों में रघु शर्मा को हरा कर शत्रुघ्न गौत्तम यहां के विधायक बन गये। विधायक के बदलते ही जहां राजनैतिक स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो वहीं इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए समारोह में भी इसका असर देखने को मिला। जहां रघु शर्मा के समय में सम्मानित होने वालों की एक लंबी लिस्ट हुआ करती थी वहीं इस बार यह लिस्ट काफी छोटी नजर आई। इसे विधायक के बदलने का असर मानें या उपखण्ड अधिकारी के बदलने का,जो भी हो मगर बदलाव तो जरूर हुआ हैं और कहा जाता हैं कि अच्छी सोच के साथ किये गये बदलाव के परिणाम भी अच्छे ही होते हैं।
ये हुए सम्मानित –
इस अवसर पर समारोह में प्रधायापक महावीर प्रसाद खाती, व्याख्याता चन्द्रप्रभा चुण्डावत, यूडीसी राकेश विजयवर्गीय, प्रधानाध्यापक रामदेव रेगर, प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अध्यावक नोरम मल जैन, सहायक कर्मचारी मिश्रीलाल मीणा, अध्यापिका विजयलक्ष्मी राठौड़, पोस्टमैन सोहनलाल उदावत, पटवारी भीम सेन, पटवारी भूपेन्द्र कुमार तोलम्बिया, सहायक कर्मचारी दुर्गा सिंह, समाजसेवी आंनदी राम सोमाणी, परमेश्वर वैष्णव, पुरूषोत्तम गर्ग,निरंकारी मण्डल के अशोक रंगवानी,गोपाल अग्रवाल, लिपिक जुगल किशोर शर्मा, मेल नर्स बालकिशन सैनी, सफाईकर्मी रामजस व संतोष, फायर बिग्रेड वाहन चालक जगदीश चौधरी को उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद –
उपखण्ड स्तरीय समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौत्तम,उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी,तहसीलदार ओमप्रकाश जैन,पुलिस वृतनिरीक्षक जगमोहन शर्मा,नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी शैर सिंह राठौड़,नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,कई पार्षदगण,जनप्रतिनिधिगण व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर भी फिल्मी गाने-
जहां 26 जनवरी को पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था और हर कहीं देशभक्ति से ओतप्रोत गीत चल रहे थे वहीं शहर के कचहरी रोड़ पर स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ÓÓगंदी बात,अपना काम बनता भाड़ में जाये जनताÓÓ जैसे कई फिल्मी गानों पर जमकर नाचगाना किया। भले ही इन गानों से उस विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्टाफ को काफी आनंद आ रहा हो मगर जब ये गाने बज रहे थे तो पास में ही क्रय-विक्रय सहकारी समिति में चल रहे समारोह में पहुंचे लोगों में इसकी खासी चर्चा रही।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!