अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़,अजमेर शहर वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28.01.2014 (मंगलवार) से पुराना पावर हाऊस, हाथी भाटा, जयपुर रोड़, अजमेर में प्रारंभ हुआ । प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता, कार्मिक अधिकारी(अ.श.वृ.), अविविनिलि, अजमेर ने बताया कि प्रषिक्षण दिनांक 31.01.2014 तक चलेगा। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘सी’ एण्ड़ ‘डी’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है। श्री एन.एस.निर्वाण, अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अविविनिलि,अजमेर तथा श्री जे.एस.मांजू अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) अविविनिलि,अजमेर द्वारा प्रषिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया। उदघाटन सत्र में श्री जी.सी.सोलंकी, डी.डी.एस.(अ/सं) एवं श्री उमेष कुमार, प्रावै. सहा., अधी. अभि.(अ.श.वृ.),अजमेर द्वारा प्रतिभागियों को प्रषिक्षण संे संबंधित पाठ्य सामग्री सी.डी.,डायरी,पेन एवं बेग वितरित किये,तथा प्रषिक्षण के प्रथम दिवस पर श्री मुकेष गुप्ता, कार्मिक अधिकारी(अ.श.वृ.), अविविनिलि, अजमेर द्वारा रजिस्टेªषन,भागीदारों का परिचय,डिजाईन तथा समूह संरचना के बारे में बताया एवं उसके उपरांत ‘‘विद्युत के मूल सिद्वान्त, विद्युत वितरण प्रणाली, तथा व्यवसाय की विषेषताएं एवं वितरण कम्पनी का कार्य के बारे में एवं श्री षिवदान सिंह, सहायक विधि अधिकारी,अविविनिलि,अजमेर द्वारा बिजली अधिनियम, 2003 एवं नियम के बारे में जानकारी दी गयी।
प्रषिक्षण में भाग लेने वाले तकनीकी कार्मिकों को लंच एवं दो समय चाय नाष्ते का प्रबंध भी प्रषिक्षण स्थल पर ही किया गया है, भोजनावकाष के पश्चात् श्री के.के.बैरवा, फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.), अविविनिलि, अजमेर ने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत के सामान्य सिद्धान्त, एटी एण्ड सी लॉसेज, कैपेसीटर और पावर फैक्टर के उन्नयन के विषय में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् दिवस के अंतिम सत्र चार में श्री एस.एम.मौर्य, सहायक अभियन्ता(क्.प्प्प्), अविविनिलि, अजमेर ने लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, सामग्री का विनिर्देषन, उपकरणों के लिये मानक, नई लाईन की कमिषनिंग का प्रषिक्षण दिया।
-मुकेष गुप्ता
कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.)
अविविनिलि, अजमेर
निगम ने एक हजार 363 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिस बर माह तक एक हजार 363 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि निगम द्वारा दिस बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 843 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 379 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 141 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्होंने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में अजमेर जिला वृत में 257, नागौर में 211, उदयपुर में 182, राजसमंद सर्किल में 167, भीलवाड़ा में 166, सीकर में 131, चितौडग़ढ़ में 68, अजमेर शहर वृत में 49, झुंझुनूं में 48, डूंगरपुर में 36, बांसवाड़ा में 28 तथा प्रतापगढ़ में 20 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये गये।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2 हजार 194 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि दिस बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल 2 हजार 194 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 723, झुंझुनूं में 609, नागौर में 366, अजमेर जिला वृत में 227, भीलवाड़ा में 150, चितौडग़ढ़ में 63, अजमेर शहर वृत में 29, राजसमंद सर्किल में 13, उदयपुर में 7, बांसवाडा में 4 तथा प्रतापगढ़ में 3 कनेक्शन जारी किये गये।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि दिस बर माह तक 104 स्ट्रीट लाईट तथा 270 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक एक फरवरी को
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आगामी एक फरवरी शनिवार को दोपहर 12.00 बज़े डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत की अध्यक्षता में निगम के पंचशील स्थित मु यालय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी।
क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि बैठक में वर्ष 2013-14 के कार्यो की समीक्षा, 60 दिवसीय कार्य योजना सहित वितरण हानि, संग्रहण क्षमता तथा ए.टी. एण्ड सी. नुकसान के लिए श्रेणी अनुसार प्रति इकाई लागत में हुई वृद्धि, विद्युत वितरण, ईयूडीआर और एलआर एक्ट, खराब मीटर बदलने की प्रगति, फोटो मीटर रीडि़ंग, राजीव गंाधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।