केकड़ी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीशचन्द्र गुप्ता ने सांकरिया निवासी आरोपी पप्पु उर्फ पप्पुडिया रेगर को तीन वर्ष की बच्ची के अपहरण के आरोप में 5 वर्ष की साधारण सजा व दस हजार रूपये के जुर्माने से सजा के आदेश दिए है। अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी ने बताया कि मुस्तगीस सांकरिया निवासी सूरजकरण पुत्र नाथु बैरवा ने 12 अक्टूबर 2011 को इस आशय की रिपोर्ट दी थी कि उसका पडोसी पप्पु मेरी लड़की को बहला फुसलाकर अपने मकान पर ले गया और उसके साथ अशलील हरकते की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाद में अनुसंधान किया तथा आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में आरोप प्रस्तुत किया। प्रकरण में अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी ने 18 गवाह एवं दस्तावेज प्रस्तुत किए। न्यायाधीश गुप्ता ने अपर लोक अभियोजक की दलीलों से सहमज होते हुए आरोपी को 5 वर्ष का साधारण कारावास व दस हजार रूपये से दण्डित करने का आदेश सुनाया है। नकवी ने बताया कि आरोपी न्यायिक अभिरक्षा कारागृह अजमेर में चल रहा है।
भाजपा की बैठक 31 को
केकड़ी शहर भाजपा मण्डल, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाती मोर्चा, अल्प संख्यक मोर्चा एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की बैठक 31 जनवरी को जयपुर रोड़ स्थित पारीक धर्म कांटा पर आयोजित की जाएगी। महामंत्री पारस छाबड़ा ने बताया कि बैठक मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली के सानिध्य में रखी गई है। बैठक मेें क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम, प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष वी.पी. सारस्वत भाग लेंगे।
बजरंग दल की बैठक आयोजित
बजरंग दल की बैठक सूरज पोल गेट स्थिति ओमकारेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला संयोजक दशरत साहू व नगर संयोजक हेमराज सैनी ने बजरंग दल के कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रखण्ड संयोजक पप्पू प्रजापत, गौरक्षा प्रमुख सीताराम सेनी, नगर संयोजक टोनी सैनी ने गौ माता पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए अपने विचार प्रकट किए और गौ रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा। इस मौके पर नगर संयोजक हेमराज सैनी ने वार्ड संख्या 10 के लिए प्रधान सेनी को वार्ड संयोजक नियुक्त किया। बैठक मेें मुकेश सैनी, रामवतार चौधरी, जितेन्द्र, शंकर, सुरेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-पीयूष राठी