तिलोनिया के परिवेष में संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थी

DSC09116DSC09109अजमेर। संस्कृति द् स्कूल के कक्षा आठ के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु समाज कार्य एवं अनुसंधान केन्द्र, तिलोनिया ले जाया गया । विद्यार्थियों ने वहाँ सौर ऊर्जा बनाने की विधि तथा सौर ऊर्जा के उपयोग समझे । वहाँ के ‘कबाड़ से जुगाड़’ केन्द्र में पुराने और रद्दी सामान से हस्तषिल्प के नमूने बनाने की कार्य – प्रणाली का भी समझा। पुराने कपड़ों तथा रद्दी अखबारों की लुगदी से बनी कठपुतलियों का शो मनोरंजन हेतु दिखाया गया । तिलोनिया के प्राकृतिक वातावरण में रह रहे लोगों को सस्ती चिकित्सा सुविधा देने के लिए वहाँ बने हॉस्पीटल का निरीक्षण छात्रों ने उत्साह से किया । वहाँ के हस्तषिल्प उद्योग को संभालने में रत विदेषी महिलाओं से विद्यार्थियों ने वार्तालाप कर जानकारी प्राप्त की।
इस शैक्षणिक भ्रमण का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना परमार ने किया। साथ ही विद्यालय की प्रबन्धन समिति की सदस्या श्रीमती ममता गोयल तथा श्रीमती ममता त्यागी ने अन्य अध्यापिकाओं के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचाय

error: Content is protected !!