
अजमेर। स्थानीय सभी मिशनरी स्कूलो मे नवीन छात्र प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आरटीआई एवं राजकीय नियमो की खुली अवहेलना विद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध मे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री गुलाम मुस्तफा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम को पत्र लिखकर बताया कि इस विद्यालय मे यू.के.जी. निम्नतर कक्षाओ मे नियम विरूद्व प्रवेश हेतु छात्र छात्राओ के साथ साथ अभिभावको के भी साक्षातकार ले रहे है। जो न्याय संगत नही है। विद्यार्थी व अभिभावक मानसिक व शारिरीक रूप से शोसित हो रहे है। प्रवेश प्रक्रिया मे पारदर्शिता नही है।
अतः उक्त विद्यालयो मे राजकीय नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया अपनानेे के लिए पांबद किया जाये तथा विद्यालय प्रशासन के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जाये। स्कूल प्रशासन द्वारा धारा 2 जी के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा मिला है। इसके अभिभावको के साक्षातकार का प्रावधान नही है। स्कूल प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रवेश से मुक्ति है। यदि ऐसा है तो समाचार पत्रों के माध्यम से स्थति स्पष्ट करे।