अजमेर।युवा कांग्रेस के नेता सुनील लारा व निर्मल बैरवाल के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त के ना मिलने पर अति. संभागीय आयुक्त श्रीमान् हनुमान सिंह भाटी जी को अजमेर शहर के गौरवमयी महत्व को कम करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा कर प्रदर्षन किया।
युवा कांग्रेस नेता सुनील लारा ने बताया कि अजमेर शहर का महत्व राजस्थान प्रदेष में ही नहीं भारतवर्ष सहित विष्व में चल रहा है। ब्रिटीष राज्य के समय राजस्थान में अंग्रेज सरकार ने सामान्यजनों को षिक्षा देने के लिए अजमेर में पहले गर्वनमेन्ट कॉलेज की स्थापना सन् 1836 में की थी । अजमेर शहर राजस्थान में शैक्षणिक नगर के नाम से अपनी पहचान रखता है ।
सुनील लारा ने बताया कि जब ‘‘अजमेर मेरवाड़ा’’ नामक राज्य को 1956 में राजस्थान में विलय किया गया तब सबसे जटिल प्रष्न राजस्थान की राजधानी कहॉं बनाई जाये उठा था? तब राजधानी बनाने के लिए अजमेर का नाम सबसे पहला था लेकिन दुर्भाग्यवष अजमेर राजस्थानी नहीं बन सका उसके कुछ भी कारण रहे हो लेकिन उस समय जो ‘‘राव’’ कमेटी बनी थी उसने अजमेर के महत्व को स्वीकार करते हुए माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, राजस्व मंडल, लोक सेवा आयोग इत्यादि महत्वपूर्ण विभाग अजमेर में स्थापित करने का ओदष दिया था सो यह महत्वपूर्ण विभाग अजमेर में कार्यषील है। वर्तमान राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री ने अभी हाल में एक नया कर्मचारी चयन आयोग के गठन की घोषणा की है जो अजमेर शहर के महत्व को कम करना तथा लोक सेवा आयोग का अपमान करना है। यह अजमेर की जनता के साथ सरासर अन्याय पूर्ण कदम है।
युवा कांग्रेस गण व पदाधिकारी सरकार के इस अपमानित कदम का पुर जोर विरोध करते है। इस घोषणा को तुरन्त वापिस लिया जाय या इस आयोग को लोक सेवा आयोग के अधीन अजमेर में ही खोला जाये व अजमेर जिले के सभी विधायकों से यह बात कही की सरकार के इस कदम का वह भी विरोध करें ।
ज्ञापन एवं प्रदर्षन करने वालों में निर्मल बैरवाल, generic viagra no prescription चन्द्रकान्त पालीवाल, रूपसिंह नायक, रोषन सिंह, संजय प्रभु, सुरेन्द्र जोनी, मनीष कुुमार, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष टेकचन्द कलोसिया, यूथ महासचिव रूपेष कुमार, दीपक मीणा, खेमचन्द जोनवाल, हिमांषु वर्मा, सुरेन्द्र बालोटिया, राजू सोगरा, विनेष सम्मरवाल, अष्वनी लोहिया, मनीष बायला, रवि मीणा, राहुल जिरोता, शीतल लुनीया, गौरव केन, पवन मीणा, पुष्पेन्द्र, कमलेष खींची व तरूण गहलोत सहित काफी संख्या में यूथ कांग्रेसगण मौजूद थे ।