अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिस बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 4 हजार 134 किलोमीटर 816 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि दिस बर माह तक भीलवाड़ा सर्किल में 591 किलोमीटर 796 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि उदयपुर सर्किल में 569 किलोमीटर 866 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 525 किलोमीटर 648 मीटर, सीकर सर्किल में 516 किलोमीटर 824 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 454 किलोमीटर 848 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 321 किलोमीटर 486 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 312 किलोमीटर 829 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 302 किलोमीटर 715 मीटर, नागौर सर्किल में 232 किलोमीटर 12 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 210 किलोमीटर 470 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 54 किलोमीटर 338 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 41 किलोमीटर 986 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चौपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक हजार 920 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 241 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल एक हजार 920 शिकायतों का शत प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चौपालों के दौरान जनवरी माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 122 शिकायतें, बिलों में सुधार संबंधी एक हजार 175 शिकायतें, मीटर संबंधी 434 शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 152 शिकायतें तथा 37 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 8 चौपालों में 44, जिला खण्ड प्रथम में 11 चौपालों में 60, पवस भीण्डर में 25 चौपालों में 201, जिला खण्ड द्वितीय में 111 चौपालों में 468 तथा सलू बर (प.व.स.) में 86 चौपालों में एक हजार 147 शिायतों का समाधान किया गया है।