अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 18 फरवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मु यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 18 फरवरी को गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटडी, भटयानी, अजगरा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, चांपानेरी एवं मेहरूंकला सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी।
एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के जिला वृत्त के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों का एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17.02.2014 (सोमवार) सेे हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारंभ हुआ। कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में अधिशाषी अभियन्ता(योजना) श्री राजीव वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता(एम. एण्ड पी.) श्री के.पी.दुबे, अधिशाषी अभियन्ता(सी.डी.-प्रथम) श्री मुकेश ठाकुर एवं प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री उमेश कुमार उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रात: कालीन सत्र में अधिशाषी अभियन्ता(योजना) श्री राजीव वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय परिदृश्य में विद्युत उद्योग, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता(एम. एण्ड पी.) श्री के.पी.दुबे ने प्रशिक्षणार्थियों को इन्स्टॉलेशन एवं कमीशनिंग ऑफ एलटी एण्ड एच टी मीटर्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में लेखाधिकारी(अ.जि.वृ.) श्री प्रदीप मोरानी ने प्रशिक्षणार्थियों को एनर्जी मीटरिंग, बिलिंग एण्ड कलैक्शन मैथड्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी। दिवस के अंतिम सत्र में सहायक अभियन्ता (एच टी-एम टी) श्री डी.के.भण्डारी ने प्रशिक्षुओं को एडवांस मीटरिंग, स्पॉट बिलिंग, टैली मीटरिंग, एनर्जी अकाउन्टिंग एण्ड ऑडिटिंग, सीइए मीटरिंग कोड के विषय में जानकारी दी।
कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण दिनांक 19.02.2014 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सीÓÓ एण्ड ”डीÓÓ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बेसिक ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, एटीएण्ड टी लॉसेज, एनर्जी मीटर्स एवं उनके उपयोग, एलटी सिंगल फेज एवं पॉलीफेज मीटर्स, एनर्जी अकाउन्टिंग एण्ड ऑडिटिंग एवं मदार स्थित मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा दिया जावेगा।