अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के जिला वृत के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों हेतु एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार दिनांक 19.02.2014 को कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रात: कालीन प्रथम सत्र में सहा. अभियन्ता(आई.टी.) श्री पी.सी.तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को एनर्जी अकाउन्टिंग एण्ड ऑडिटिंग, टैरिफ पॉलिसी/टैरिफ स्ट्रक्चर के विषय में उपयोगी जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में सहायक अभियन्ता(आई टी) श्री जागृत गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को कन्ज्यूमर इन्डैक्सिंग के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के वर्गीकरण के विषय में जानकारी दी।
तृतीय सत्र में फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.) श्री के.के. बैरवा ने प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा विषयक जानकारी, कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा विषयक चलचित्र भी दिखाए गए।
अंतिम सत्र में कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) श्री मुकेश गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षाणार्थीयों द्वारा प्राप्त ज्ञान एवं उनकी जिज्ञासाओं की जानकारी लेते हुये उनके विचार भी जानें साथ ही प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया।
प्रशिक्षण के समापन समारोह के मु य अतिथि मु य अभियन्ता(अ.वृ.) श्री बी.एस.रत्नू ने प्रशिक्षण की उपयोगिता व प्रशिक्षण को व्यवहार में लाने के बारे में बताया तथा सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई। समापन समारोह में अधिशाषी अभियन्ता(डीडी) श्री वी.एस.शेखावत, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री उमेश कुमार, फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.) श्री के.के.बैरवा उपस्थित रहे। मु य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, टूल किट, 384/- रूपये नगद व ग्रुप फोटो वितरित किये गये।
अंत में प्रशिक्षण प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता द्वारा मु य अतिथि व अन्य पधारे हुए अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।