
आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा आज दिनांक 23.2.14 को अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में एक रोड शो आयोजित किया गया जिस का नेतृत्व आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् की सदस्या कीर्ति पाठक द्वारा किया गया । इस रोड शो में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस झाड़ू जागरूकता यात्रा में मुख्यतः पहाड़ गंज,आशा गंज,चंद्रवरदाई नगर,भजन गंज,राम गंज,सुभाष नगर,आदर्श नगर,धौला भाटा ,नाका मदार ,श्री नगर रोड,नौ नंबर पेट्रोल पम्प,सात पीपली बाला जी मंदिर ,दिग्गी बाज़ार, आदि क्षेत्र की यात्रा की गयी । स्थानीय जनता ने जगह जगह फूल मालाओं द्वारा स्वागत कर आम आदमी पार्टी के प्रति अपना समर्थन दर्शाया । इस यात्रा में दीपक गुप्ता,राकेश शर्मा,रियाज़ अहमद मंसूरी,सत्य देव शर्मा,मुकेश बाखरू,सरस्वती चौहान,मोंटी राठोड,नील शर्मा,शिव करण चौहान,योगेश बालम,पवन चौहान,किरण कँवर,अमित,संदीप शर्मा,दिनेश गोयल,रमेश चन्द्र वर्मा,अंकित भरद्वाजआदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा ।