यात्रियों के बच्चों को दवा पिलाई पोलियो खुराक

beawar samacharब्यावर। राजस्थान पथ परिहवहन निगम के स्थानीय डिपो पर स्थापित किये गये पोलियो बूथ पर सोमवार को महिला कार्यकर्ताएं प्रातःकाल से ही रोड़वेज बसों में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के नन्हें-मुन्हें बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पिलाने में जुट गए। महिला कार्यकर्ताएं बस यात्रियों से यह प्रश्न करते देखी गई कि क्या आपने अपने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई है, यदि पिलाई है तो अंगुली पर निशान दिखाओ । ’’

घुमक्कड़ महिलाओं केा दिया अपने बच्चों पोलियो खुराक पिलाने का संदेश
अजमेरी गेट ब्यावर से होकर गूजर रही कालबेलियाई समुदाय की महिलाओं केा देखकर यहां सुभाष चौक स्थित ट्रांजिस्ट पोलिंग बूथ पर ड्यूटी देरही कार्यकर्ताओं ने उनको अपने पास बुलाया और अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने की समझाईश की। जिसे इन घुमक्कड़ महिलाओं ने स्वीकारा तथा नन्हें-मुन्हें बच्चों को पोलियो दवा पिलावायी और उसके पश्चात् नाश्ता कर अपने गंतव्य स्थल की ओर चल दिया।
इसी तरह सोमवार को शहर में अन्य ट्रांजिस्ट बूथों पर तैनात कार्मिकों द्वारा राह चलते दुपहिया वाहनों पर अपने अभिभावकों के संग गुजरते बालक-बालिकाओं को पोलियो की दवा पिलाकर लाभान्वित करते देखा गया।
मंगलवार को भी ज़ारी रहेगा पोलियो खुराक पिलाने का सिलसिला
जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार एवं शहरी नोडल अधिकारी डॉ0 पी0एम0बोहरा के अनुसार उपखण्ड प्रशासन के निर्देशानुसार पल्स पोलियो अभियान के सफल क्र्रियान्विति सभी आवश्यक व्यवस्थाएं: प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स, सुपरविजन, मोनिटरिंग, वाहन, विद्युत आपूर्ति, कोल्डचैन मेनटेन इत्यादि की सुनिश्चित की गई। पल्स पोलियो राष्ट्रीयअभियान के द्वितीय चरण के तहत दौरान हाईरिक्स एरिया: ईंट भट्टे, कंजर बस्ती, रीको फैक्ट्री एरिया, निर्माणाधीन क्षेत्रा, घुमक्कड़ डेरा-बस्ती, कच्ची बस्ती आदि से संबंधित बच्चों व बाहर से आयें बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रविवार 23 फरवरी ग्रामीण क्षेत्रा जवाजा में 145 बूथों पर तथा शहरी क्षेत्रा में ट्रांजिस्ट बूथ सहित 104 बूथों पर को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई। क्षेत्रान्तर्गत ऐसे बच्चे जो रविवार के दिन स्थापित बूथांे पर खुराक लेेने से किसी वज़ह से शेष अथवा वंचित रह गए, उन्हें सोमवार को घरों पर जाकर पोलियो की दवा पिलाकर लाभान्वित किया गया । अभियान के तहत घर-घर जाकर 0 से 5 वर्षतक की उम्र के बच्चों को पोलियो वैक्सीन सेवन कराने संबंधी यह व्यवस्था मंगलवार को भी ज़ारी रहेगी।

विकासात्मक प्रस्तावों हेतु आज इन वार्डेा की होगी सभा
ब्यावर। जिला योजना प्रकोष्ठ ( जिला परिषद अजमेर ) एकीकृत वार्षिक योजना वर्ष 2014-15 के निर्माण केलिए विकास कार्याे की योजना तैयारी हेतु नगर परिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में द्वारा 25 फरवरी को वार्ड नं0 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 से संबंधित वार्ड सभा रखी गयी है। आयुक्त नगरपरिषद ओ0पी0डीडवाल के अनुसार वार्ड सभा में उक्त वार्डाे से पाषर्दबन्धु एवं वार्डवासियों के द्वारा सुझाये जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्य वार्षिक योजना निर्माण हेतु सूचीबद्ध किये जाएंगे।

ब्यावर का विख्यात बादशाह मेला आयोजन 18 मार्च को
ब्यावर। रंग-बिरंगी सांस्कृतिक परम्पराओं की खूबियों वाले हमारे राजस्थान प्रांत में होली के तीसरे दिन ब्यावर में आयोजित होने वाला बादशाह मेला अपना विशेष महत्व रखता है। मेला की छटा देखते ही बनती है। इस अनूठे मेला आयोजन में सभी वर्ग ,जाति एवं सम्प्रदाय के लोग हजारों की तादाद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शिरकत करते हैं और पारस्परिक कौमी-एकता, प्रेम व भाईचारा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र का मिसाल पेश करते हैं। श्री अग्रवाल समाज ब्यावर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष बादशाह मेला आयोजन 18 मार्च मंगलवार को होने जा रहा है।
अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं मंत्राी सुनील जिन्दल के अनुसार इस बार बादशाह मेला समिति के संयोजक का दायित्व पवन रायपुरिया द्वारा एवं सह-संयोजक का दायित्व नरेन्द्र बजारी द्वारा निर्वहन किया जाएगा। मेला समिति द्वारा ऐतिहासिक बादशाह मेला आयोजन को सफल बनाने केलिए अपनी तैयारियां शुरू करदी गई हैं।

error: Content is protected !!