अजमेर। डिस्कॉम की सचिव प्रशासन एवं आरएएस अधिकारी प्रियंका जोधावत मंगलवार को डिस्कॉम से रिलीव हुई। जोधावत का तबादला हाल ही में जारी हुई तबादला सूची में एडीए में उपायुक्त के पद पर किया गया हैं। इनके स्थान पर मेघना चौधरी अगले सप्ताह कार्यभार ग्रहण करेंगी।