डिस्कॉम कर्मियों का महंगाई भत्ता बढा

AVVNL thumbअजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मियों को एक जनवरी 2014 से 10 प्रतिशत महगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गई है। निगम कर्मियों को जनवरी 2014 से 90 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मु य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के.जैन ने बताया कि यह मंहगाई भत्ता निगम कर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा, जिसमें रनिंग पे बेण्ड व ग्रेड पे शामिल है। निगम कर्मियों को बढा हुआ 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता मार्च 2014 के वेतन में लगाया जायेगा। जबकि जनवरी एवं फरवरी माह की एरियर राशि दो समान किश्तों में अप्रैल व मई 2014 के वेतन के साथ देय होगी, जो मई एवं जून 2014 माह में मिलेगी।

error: Content is protected !!