सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाए प्रारम्भ

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वर्ष-2014 की सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएॅं गुरूवार से निर्विध्न रूप से प्रारम्भ हो गईं। प्रथम दिन अग्रंेजी का प्रष्न-पत्र था। राज्य के किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बोर्ड कार्यालय मंे स्थापित केन्द्रीय कंट्रोल रूम से प्रातः 6.00 बजे से बोर्ड के उच्च आलाधिकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। बोर्ड के प्रषासक एवं सम्भागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा ने अजमेर स्थित सेन्ट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल और गुजराती सीनियर सैकण्डरी स्कूल तथा अन्य अधिकारियों ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया।
बोर्ड प्रषासक द्वारा गठित 50 विषेष उड़नदस्ते पूरे राज्य में परीक्षा केन्द्रों का सघन दौरा कर रहे हैं। इन उड़नदस्तों को निर्देषित किया गया है कि वे जिले के भीतरी भागों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विषेष रूप से निरीक्षण करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक तहसील स्तर पर भी एक उड़नदस्ता तैनात किया गया है।
बोर्ड के प्रषासक श्री मीणा ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देंषित किया जाता है कि उनके परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा कार्य से जुड़े कार्मिक यथा वीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर, पेपर कॉर्डिनेटर अथवा शाला के अन्य किसी भी कार्मिक के पास कोई मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉंनिक उपकरण नहीं रहेगा। यदि निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई उपकरण या मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षक की होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की इस दृष्टि से भी तलाषी ली जावे और सुनिष्चित किया जावे कि इनके पास कोई मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रॉंनिक उपकरण अथवा अनुचित सामग्री नहीं है।
बोर्ड प्रषासक ने गुरूवार को सीनियर सैकण्डरी के अंग्रेजी प्रष्न-पत्र के आउट होने की खबर को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जालोर में मोबाईल के वाट्स-अप पर कथित रूप से प्रष्न-पत्र सम्प्रेषण की घटना के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला षिक्षा आधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि वे अफवाह से विचलित ना हो और मनोयोग से अध्ययन कर अपनी परीक्षाओं की तैयारियॉं करें।
बोर्ड के सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देेंषित किया गया है कि वे परीक्षा प्रष्न-पत्रों के लिफाफे को खोलने से पूर्व विषय, वार, दिनांक आदि की अच्छी तरह दिये गये निर्देषानुसार जॉच कर लंे ताकि गलत प्रष्न-पत्र खुलने की संभावना नहीं रहे।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!