22 प्रकरणों का निस्तारण एवं 13 नये प्रकरण दर्ज़

beawar samacharब्यावर। जवाजा में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर एम0पी0शर्मा के सुपरविजन एवं तहसीलदार मदनलाल जीनगर (ब्यावर) व भंवरसिंह चौहान, सहायक अभियन्ता (पंचायत राज) भोलासिंह रावत, बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार, बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की मौजूदगी सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गत 21 प्रकरणों एवं एक आज प्राप्त हुए हाथोंहाथ निपटाये मामले सहित कुल 22 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा 13 नये प्रकरण आगामी माह में होने वाली सम्पर्क समाधान जनसुनवाई केलिए इन्द्राज़ किया गया।
बैठक में प्रशासन को विभागीय अधिकारियों एवं हलका पटवारियों एवं ग्रामसेवकों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण संबंधी हुई प्रगति से उपखण्ड अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराया। सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक दौरान निवारण होने से शेष रहे प्रकरणों के शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही करने केलिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सम्पर्क समाधान जन सुनवाई हेतु जिन प्रकरणों को इंद्राज़ किया गया उनमंे सर्वाधिक 6 मामले क्रमशः राजियावास की श्रीमती पतासी पत्नी स्व0 चुन्नीसिंह ने बीपीएल का फायदा दिलवाने , नयाखेड़ा (तारागढ़) के कुशाल सिंह पुत्रा नारायण सिंह ने अपने पट्टाशुद्धा ज़मीन में जाने हेतु रास्ता दिलाने, सूरजपुरा ग्राम के मानसिंह पुत्रा भैरूसिंह द्वारा मकान में लगी आगका मुआवज़ा दिलाने व बीपीएल बनाने , नयाखेड़ा (तारागढ) ग्रामवासियों ने ग्राम में होरखे सिवायचक जम़ीन पर से अतिक्रमण हटवाने तथा सुहावा-रतनपुरा झूंठा ग्राम के प्रेमसिंह ने चरागाह भूमि, हथाई व रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण हटवाने के मामलें पंचायतराज विभाग को सुपुर्द किये गए। राजियावास के पीरू पुत्रा उजीरा ने अपने बड़े भाई हीरा के मृत्यु प्रमाणपत्रा के साथ प्रार्थनापत्रा पेश करतेहुए नामान्तरणकरण चाहने संबंधी प्रकरण रखा जिसे राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिया गया। नारायणसिंह उपसरपंच तारागढ़ ने खराब हैण्डपम्प को दुरूस्त करवाने, कालिंजर -चीतोंका बाड़िया वासियों ने वहां के ़ खराब हैण्डपम्प को ठीक कराने, धौलादंाता (हथाईका बाड़िया) में पीएचईडी की बीसलपुर लाईन केलिए पम्पहाउस हेतु आवंटितभूमि पर होरखे अतिक्रमण को हटवाने सहित कुल 3 प्रकरण पीएचईडी के सहा0अभियन्ता मुकेश महावर को निस्तारण हेतु सुपुर्द किये गए। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 3 मामलों के निस्तारण केलिए दिये गये उनमें भूरियाखेड़ा-सूबेदारका बाड़िया के जितेन्द्र सिंह पु़़़त्रा बाबूसिंह , जवाजा की श्रीमती दाखूदेवी पत्नी जीवनसिंह तथा थूनीकाथाक-काबरा वासी नरेन्द्रसिंह पुत्रा नवलसिंह द्वारा प्रस्तुत विद्युत कनेक्शन संबंधी मामले शामिल हैं। एक नये मामले का निस्तारण करदिया गया वह था: चिलियाबड़ ग्राम के विद्यालय में शिक्षक के अभाव को दूर करने संबंधी ग्रामीणों का आग्रह । जिसे लेकर मौके पर शिक्षा विभाग को निर्देशित किये जाने पर समाधान कर दिया गया।
बैठक समापन पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज तक विभागवार जो प्रकरण पैण्डिंग हैं उनमें – पंचायतराज विभाग: 10, पीएचईडीः 4, विद्युत निगम:3, खनन: 2, उद्योग विभाग: 1, जवाजा थाना: 1, रोड़वेजः 1 एवं तहसीलदार ब्यावर:1, शामिल हैं। उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद एवं अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम0पी0 सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सम्पर्क समाधान जनसुनवाई को गंभीरता से लेने हेतु निर्देशित किया ।

पटवारियों एवं ग्रामसेवकांे को भी दिये आवश्यक निर्देश
एसडीओ एवं एडीशनल सीईओ ने जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित हुए पटवारियों एवं ग्रामसेवकों को हिदायत दी िक खाद्य सुरक्षा संबंधी सूची केा निर्देशानुसार कार्यवाही करके रिपोर्ट 15 तारीख तक प्रस्तुत कर देंगे। सम्भावित आबादी प्रस्ताव की सूचना यथा शीघ्र देंगे। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता जवाजा आर0आर0भाटी से चर्चा के बाद ग्रामसेवकों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में नये विद्युत कनेक्शन बाबत् विद्युत निगम को लेटर पेड पर लिखकर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में चुनावी आचार संहिता के चलते पट्टे ज़ारी नहीं करने तथा पंचायत की सामान्य बैठक कार्यवाही, क्षेत्रा से अतिक्रमण हटाने को अंज़ाम देने आदि के बारे में भी निर्देशित किया गया।

लोकसभा चुनाव के सिलसिले में बीएलओ की आवश्यक बैठक 10 मार्च को
ब्यावर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा चुनाव 2014 के पूर्व तैयारी केलिये ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तैनात समस्त 265 बीएलओ की आवश्यक बैठक 10 मार्च को प्रातः 10 बजे नगरपरिषद सभागार में रखी गई है। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकाकारी ( एसडीएम ) ब्यावर भगवती प्रसाद ने सभी बीएलओ को निर्देशानुसार बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी ।

राजनीतिक दलों की बैठक 10 मार्च को आहूत
ब्यावर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर से प्राप्त निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा लोकसभा आम चुनाव के संदर्भ में राजनीतिक दलों की एक आवश्यक बैठक 10 मार्च को प्रातः साढे़ 10 बजे एसडीएम कार्यालय ब्यावर में आहूत की है। एसडीएम के अनुसार बैठक में राजनीतिक दलांे: भाजपा, आईएनसी, भापका,माकपा व बसपा से सम्बद्ध अध्यक्ष / महामंत्राी भाग लेंगे।

मतदाताओं हेतु रविवार को एक दिवसीय विशेष शिविर
ब्यावर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2014 के पूर्व तैयारी केलिए मतदाता सूचियों का अवलोकन कर अपडेट करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रविवार 9 मार्च को किया जाएगा। एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर उक्त दिवस को मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं, यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज़ नहीं हों तो नाम दर्ज करवाने हेतु उसी समय बीएलओ को प्रपत्रा-6 भरकर जमा करवादें। एसडीएम ने यहभी बताया कि सभी विभागाध्यक्ष / संस्था प्रधानों को भी निर्देशित किया गया है 9 मार्च रविवार को मतदान केन्द्र भवनों को खुला रखंेगे एवं मतदाताओं की सुविधा हेतु पानी की व्यवस्था करवाएंगे।

error: Content is protected !!