वसुंधरा जी के जन्म दिवस पर दुआऐं और अरदास

vasundhara 1अजमेर / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला अजमेर के शहर महामंत्री अबरार अहमद ने बताया कि आज शहर जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का जन्म दिवस भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर और शहर अध्यक्ष शफी बक्श के संयुक्त नेतृत्व में मनाया गया, इसमें सभी धार्मिक स्थलों पर भाजपा के शहर अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत अजमेर उत्तर के विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी जी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र सिंह रावत, सैयद अफ़शान चिश्ती, श्रीमती लीलीयन ग्रेस, जकी़ मोहम्मद, दिनेश चतरिया, अमानउल्ला खान, मोहम्मद आसान, श्रीमती वनीता जैमन, मेहबूब अली किशनगढ़, शेर सिंह लाडपुरा, विजय सिंह रावत, तनवीर अहमद, सैयद सादिक अली, अबरार अहमद, सुलेमान खान, ज़फर नवाब आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत क्रिश्चियन समाज से जुडे़ धार्मिक स्थल सेन्ट एन्सलम चर्च में श्रीमती लीलीयन ग्रेेस के संयोजन में मदर मैरी की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रेयर की साथ ही केक काटकर एक दूसरे का मुहं मीठा किया। इस पावन मौके पर क्रिश्चन समाज के गणमान्य लोग संदिप विलसन, मीना विलसन, असीत विलसन, अविनाश विलसन, टीना जोन, प्रेरना, सरिता, सोलोमन, बाबा, शबनम, ऐरिका, शिरीन, मोहिनी पॉल, नीताशा, मीनक्षी जोन, आदि लोगों ने भाजपा नेताओं का स्वागत कर वसंधरा जी के स्वास्थ के लिए मदर मैरी से प्रार्थना की और केक का वितरण किया। तत्तपश्चात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता गंज गुरूद्वारे गये जहां सिख समाज के गंज गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमेन्द्र सिंह गांधी, दिलीप सिंह छाबड़ा, ममनप्रीत सिंह दुआ, बहादुर सिंह, मानसिंह, जसदीप सिंह जी दुआ आदि ने गुरूद्वारे में अरदास कर भाजपा नेताओं का स्वागत किया और वसंुधरा राजे जी के मंगलमय जीवन और राजस्थान के चहुमंखी विकास के लिए अरदास की और प्रसाद का वितरण सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में किया।
इसके प्रश्चात भाजपा नेता, ख्वाजा साहब की दरगाह गये जहां मखमली चादर और फूल पेश किये भाजपा नेताओं को वसंुधरा राजे जी के दरबारी वकील सैयद अफ़शान चिश्ती ने ज़ियारत करवाई और वसंुधरा जी के लिए दुआ की, इन सभी धार्मिक स्थालों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा दुआऐं व अरदास करने के पीछे वसुंधरा राजे जी की सेहतयाबी और उनके कुशल नेतृत्व में राजस्थान चहुमंखी विकास की ओर अग्रसर हो और आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा सीटें जीत कर श्रीमती वसंुधरा राजे भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकें और श्री नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उपरोक्त सीटें उपहार स्वरूप भेंट कर सकें। यहीं सब दुआऐं सभी धार्मिक स्थलों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और भाजपा नेताओं ने की।

error: Content is protected !!