नरेन्द्र मोदी के साथ लाइव चाय पर चर्चा

n modi 1अजमेर। श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ लाइव चाय पर चर्चा का आयोजन शहर में अलग-अलग जगह तीन स्थानों पर किया गया। जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यतः महिला सशक्तिकरण के सवालों पर जवाब दिया । इस अवसर पर मोदी जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जान समुदाय तथा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आज जरूरत है की देश मे महिलाओ को मजबूत किया जाए। उनकी देश के हर क्षेत्र मे बराबर की भागीदारी हो । महिलाओ की तरक्की के नये मार्ग प्रशस्त किए जाए । सरकार महिला संरक्षण तथा उनकी सुरक्षा के उचित उपाय करे । यह आयोजन 15 सौ जगह पर 500 शहरो में एक ही दिन, एक ही समय पर हुआ । कार्यक्रम का समय सांय 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक था।
आई.टी. सेल के जिला संयोजक श्री शरद गोयल ने बताया कि अजमेर में यह आयोजन बस स्टेण्ड के सामने जितेन्द्र टी स्टाॅल पर रखा गया जिनके प्रभारी अनीश मोयल, रोहित यादव तथा इण्डोर स्टेडियम के सामने खान टी स्टाॅल पर जिनके प्रभारी दिनेश अग्रवाल, मनीष शर्मा एवं केसरगंज गोल चक्कर, दयानन्द भवन के सामने रखा गया जिनके प्रभारी विजय कांकानी, ताराचन्द सबलानिया वेन्कटेश शर्मा  थे ।
      इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धरोवर प्रनोति संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत विधायक  श्री वासुदेव देवनानी  अनिता भदेल शहर जिलाध्यक्ष श्री रासा सिंह रावत देहात जिलाध्यक्ष श्री बी पी सारस्वत महामंत्री श्री सोमरतन आर्य सरिता गैना कमला गोखरू श्री आनंद सिंह राजावत श्री अरविंद शर्मा श्री सीताराम शर्मा श्री सूरजभान यादव श्री कंवल प्रकाश किशननी महिला मोर्चा अध्यक्ष जयंती तिवारी देवेन्द्र शेखावत सतीश बंसल भारती श्रीवास्तव संपत संखला वनिता जेमन प्रदेश संयोजक श्री आशीष चतुर्वेदी आदि सहित आई टी सेल के घनश्याम खत्री ओमप्रकाश अनिल पारीक धर्मेन्द्र सिंह सत्यनारायण गोयल अनुपम गोयल निखिल शाह आलोक मिश्रा राजीव जैन बालेश गोहिल सहित अन्य आई टी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे
error: Content is protected !!