एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के तत्वाधान में अजमेर शहर वृत्त के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों का ”एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमÓÓ सोमवार दिनांक 10 मार्च सेे हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारंभ हुआ। कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) व प्रशिक्षण प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री एस.एस.मीना, अधीक्षण अभियन्ता(अ.जि.वृ.) श्री डी.एन.जांगिड़, अधिशाषी अभियन्ता(योजना) श्री राजीव वर्मा, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री उमेश कुमार एवं फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.) श्री के.के.बैरवा उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रात: कालीन सत्र में अधिशाषी अभियन्ता(योजना) श्री राजीव वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय परिदृश्य में विद्युत उद्योग, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी दी। लेखाधिकारी(अ.जि.वृ.) श्री प्रदीप मोरानी ने प्रशिक्षणार्थियों को एनर्जी मीटरिंग, बिलिंग एण्ड कलैक्शन मैथड्स विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में सहा. विधि अधिकारी-प्रथम श्री अनामी नारायण माथुर ने प्रशिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 के अन्तर्गत बिजली चोरी पकडऩे/निराकरण करने एवं ऊर्जा संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। दिवस के अंतिम सत्र में अधिशाषी अभियन्ता (एम एण्ड पी) श्री के.पी.दुबे ने प्रशिक्षुओं को इन्स्टॉलेशन एण्ड कमिशनिंग ऑफ एलटी मीटर्स इन्क्लुडिंग सीटी मीटर्स एचटी मीटर्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण बुधवार दिनांक 12.3.2014 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण http://santamonicaskin.com/online/ विद्युतीकरण योजना के तहत ”सीÓÓ एण्ड ”डीÓÓ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बेसिक ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, एटीएण्ड टी लॉसेज, एनर्जी मीटर्स एवं उनके उपयोग, एलटी सिंगल फेज एवं पॉलीफेज मीटर्स, सुरक्षा विषयक जानकारी, कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया जायेगा साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा विषयक लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी, कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग एवं मदार स्थित मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा दिया जावेगा।

error: Content is protected !!