ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 को मध्यनज़र रखतेहुए चुनाव संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी नियन्त्राण रखने तथा अधिकारियों व कार्मिकों में समन्वय बनाये रखने हेतु तहसील कार्यालय ब्यावर में उपखण्ड स्तरीय चुनाव नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी पारसमल झारोटिया (कार्यालय सहायक) एवं सहायक प्रभारी भंवरलाल शर्मा (ऑफिस कानूनगो) को बनाया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने कार्यालयी आदेश ज़ारी करते हुए बताया कि चुनाव नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नं0 01462-257132, उपखण्ड कार्यालय के दूरभाष नं0 01462-257336 हैं। नियन्त्राण कक्ष में संबंधित कार्मिकों की ड्यूटी फिक्स कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये गए हैं। एसडीएम के अनुसार चुनाव नियन्त्राण कक्ष में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक क0लि0 मनमोहन गुगरवाल व सहायक कर्मचारी राम निवास , दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक क0लि0 ललित कुमार व सहायक कर्मचारी सुनील कुमार तथा रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक कृषि पर्यवेक्षक राम प्रसाद वैष्णव व सहायक कर्मचारी पूरण सिंह ड्यूटी देंगे जबकि नियन्त्राण कक्ष के आरक्षित दल (प्रातः साढे़ 9 से सायं 6 बजे तक) में क0लि0 राजेन्द्र कुमार शर्मा व सहायक कर्मचारी मोतीलाल की ड्यूटी रहेगी।
मिड -डे -मील संबंधी कुकिंग कनवर्ज़न राशि बैंक खातों में जमा
ब्यावर। बीईईओ जवाजा के क्षेत्राधीन संचालित मिड-डे-मील वाले विद्यालयों हेतु कुकिंग कनवर्ज़न एवं कुक-कम-हैल्पर की माह फरवरी 2014 की राशि उनके बैंक खातों में जमा करवा दी गई है। अतिरिक्त बीईईओ श्रीमती धीरज शर्मा ने बताया कि क्षेत्राधीन संबंधित संस्था प्रधानों को हिदायत दी गई है कि भुगतान कार्यवाही को यथाशीघ्र अंज़ाम देकर अनुपालना से बीईईओ कार्यालय जवाजा को अवगत करवाएंगे।
होली पर्व एवं बादशाह मेला के मध्यनज़र उपखण्ड क्षेत्रा में 14 से 19 मार्च तक निषेधाज्ञा प्रभावी
ब्यावर। उपजिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने 16 मार्च को होली, 17 को धुलण्डी तथा 18 मार्च को ब्यावर के बादशाह मेला आयोजन के मध्यनज़र ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 14 मार्च की प्रातः 6 बजे से 19 मार्च की रात्रि 12 बजे तक केलिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। आदेश की अवहेलना दण्डनीय अपराध होगा। सार्वजनिक हित में ज़ारी एकपक्षीय आदेश से कानून व व्यवस्था बनाएं रखने हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्रा में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मुक्त रखा है। निषेधाज्ञा आदेश में कहा गया है कि निर्दिष्ट अवधि में उपखण्ड क्षेत्रा में कोईभी किसीभी प्रकार का धारदार हथियार,तलवार, गुप्ती, भाला, बन्दूक, रिवाल्वर व विस्फोटक पदार्थ आदि का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने साथ रखेगा तथा न ही सार्वजनिक स्थानांे पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त तिथियों में कोई भी व्यक्ति पानी व रंग से भरे हुए गुब्बारें, पोलिथीन के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें आदि अन्य व्यक्तियों एवं वाहनों पर नहीं फैंकेंगे। इस अवधि में बिना अनुमति ध्वनि-प्रसारण यंत्रों का प्रयोग भी निषेध रहेगा।
बादशाह मेला में बढिया लाल गुलाल के इस्तेमाल हेतु आमजन से विशेष अनुरोध
ब्यावर। रंगों का पर्व होली एवं ब्यावर का विख्यात बादशाह मेला विभिन्न वर्गाे एवं समुदायों के लोग परस्पर शान्ति एवं सद्भाव, कौमी एकता, पारस्परिक भाईचारे के उज्ज्वल पक्ष को उजागर करता है। अतः आमजन बिना किसी बैर एवं द्वेष भावना के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखने वाले इन आयोजनों को पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाते हुए आदर्श नागरिक होने का परिचय दें।
उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा , सिटीथानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी एवं बादशाह मेला समिति के पदाधिकारी पवन रायपुरिया, सह-संयोजक सर्वश्री राकेश गुप्ता ,नरेन्द्र बजारी व शैलेन्द गुप्ता, मंत्राी सुनील जिन्दल व अध्यक्ष अनिल मित्तल ने होली के पुनीत पर्व पर आयोजित होने वाले भव्य बादशाह मेला में शिरकत करने वाले मेलार्थियों व आमजन से विशेष अनुरोध किया है कि बढ़िया लाल गुलाल का ही इस्तेमाल करेंगे, अन्य रंगों की गुलाल उड़ाना मेला में वर्जित है। महिलाओं पर गुलाल डालना व गुलाल की पुड़िया बांधकर फैंकना सख्त मना है। किसीभी व्यक्ति की आंखों में गुलाल नहीं डालें। कोईभी दुकानदार व ठेले वाले मिट्टी से बनी अथवा मिलावटी गुलाल नहीं बेचेंगे। चंग पर अश्लील व भद्दे गीत नहीं गाएंगे। सामाजिक व्यवस्था व शान्ति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से सतर्क एवं सावधान रहते हुए कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन को सकारात्क सहयोग प्रदान करें।
लॉयन्स क्लब ब्यावर क्लासिक ब्यावर द्वारा निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प 23 मार्च को
ब्यावर। एकेएच चिकित्सालय ब्यावर में आगामी 23 मार्च को लॅायन्स क्लब ब्यावर क्लासिक ब्यावर की ओर से निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प को सफल बनाने हेतु पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने चिकित्सालय में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये हैं तथा डॉ0 सी0एल0भाटी (कनिष्ठ विशेषज्ञ: शल्य) को कैम्प प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
पीएमओ दिलीप चौधरी के अनुसार निःशुल्क यूरोलॉजी सर्जरी कैम्प में ऑपरेशन डॉ0 रूचिर माहेश्वरी एवं एकेएच की सर्जिकल टीम करेगी। एकेएच टीम में डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0सी0एल0भाटी, डॉ0 संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ शामिल रहेंगे। दवाईयां क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ऑपरेशन 23 मार्च को एकेएच के ओ0टी0फर्स्ट में किया जाएगा। कैम्प केलिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा।
निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प आयोजन 30 मार्च को
पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने बताया कि इसी तरह एकेएच ब्यावर में आगामी 30 मार्च को लॉयन्स क्लब ब्यावरसिटी, ब्यावर द्वारा निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। कैम्प में ऑपरेशन डॉ0 श्री राम गोयल सा0 एवं एकेएच की सर्जिकल टीम करेगी। एकेएच टीम में डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0सी0एल0भाटी, डॉ0 संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ शामिल रहेंगे। मरीजों के निकाले गए पिताशय की बायोप्सी की जांच हेतु क्लब द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन 30 मार्च को एकेएच के ओ0टी0फर्स्ट में किया जाएगा। दवाईयां क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैम्प केलिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा।