अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर शहर वृत्त के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों को आर.जी.जी.वी.वाई. के अन्तर्गत एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को श्री एस.एस.मीना, अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) ने बतलाया कि अंतिम दिवस प्रातः कालीन प्रथम सत्र में श्री जागृत गुप्ता, सहायक अभियन्ता (आई टी), ने प्रषिक्षुओं को कन्ज्यूमर इन्डैक्सिंग के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के वर्गीकरण के विषय में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में श्री आर.एन.वैष्णव, अधिषाषी अभियन्ता(डीएसएम), ने प्रषिक्षुओं को एनर्जी अकाऊन्टिंग एण्ड ऑडिटिंगः-टैरिफ पॉलिसी/टैरिफ स्ट्रक्चर के विषय में जानकारी प्रदान की।
प्रषिक्षण में भाग लेने वाले तकनीकी कार्मिकों को लंच एवं दो समय चाय नाष्ते का प्रबंध भी प्रषिक्षण स्थल पर ही किया गया, भोजनोपरान्त तृतीय सत्र में श्री एन.के.भटनागर, अधिषाषी अभियन्ता(निर्माण), अविविनिलि, अजमेर ने प्रशिक्षणार्थियों को उपभोक्ताओं से व्यवहारकुशलतापूर्वक समस्याएं जानना व समस्याओं का निराकरण करने के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की। अंतिम सत्र में श्री मुकेष गुप्ता,कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) द्वारा प्रषिक्षण अवधि में प्रषिक्षाणार्थीयों द्वारा प्राप्त ज्ञान एवं उनकी जिज्ञासाओं की जानकारी लेते हुये उनके विचार भी जानें साथ ही प्रषिक्षण का फीडबैक भी लिया।
प्रषिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री डी.एन.जांगिड़, अधीक्षण अभियन्ता(अ.जि.वृ.) ने प्रषिक्षण की उपयोगिता व प्रषिक्षण को व्यवहार में लाने के बारे में बताया तथा सुरक्षापूर्वक कार्य करने हेतु मार्गदर्षन दिया।समापन समारोह में श्री आर.ए.गुप्ता, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता(अ.जि.वृ.), श्री एन.के.भटनागर, अधिषाषी अभियन्ता(निर्माण) भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र, कार्य हेतु उपयोगी टूल किट वितरित किये गये।
-एस.एस.मीना
अधीक्षण अभियन्ता अ.श.वृ.
अविविनिलि, अजमेर