चुनाव क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर है निगरानी दलों की

Bhawani Singh Detha IASअजमेर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य भर में उडन दस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। ये निगरानी दल मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा का मानना है कि इन दलों की मौजूदगी से लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी। श्री देथा ने बताया कि इन उडनदस्तों का काम आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करना, मतदाताओं को डराने, धमकाने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं शराब, हथियार आदि के आवागमन संबंधी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करना और निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही करना है।
श्री देथा ने कहा कि इन उडनदस्तों का काम क्षेत्र में होने वाली जनसभा, रैली की वीडियो निगरानी और अवैध रूप से नकद राशि तथा मतदाताओं में बांटने वाले उपहार के विरूद्घ आवश्यक कार्यवाही करना है। चुनाव से जुडे अधिकारियों को उडनदस्तों के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदाताओं में चुनाव के प्रति विश्वास बना रहे।
उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल भी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। यह निगरानी दल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्ग, व्यय संवेदनशील पॉकेट में चैक पोस्ट कायम करेंगे तथा अवैध रूप से नकद राशि, उपहार, शराब, हथियार एवं असामाजिक तत्वों के आवागमन पर निगरानी रखेंगे।
श्री देथा ने बताया कि चैकिंग के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नकद राशि किसी ऐसे वाहन में पाई जाती है जिसमें उम्मीदवार, उसके अभिकर्ता या राजीनीतिक दल के कार्यकर्ता बैठे हों अथवा ऐसे वाहन में निर्वाचन सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर आदि रखे हो। इसके अलावा 10 हजार से अधिक मूल्य की शराब, ड्रग्स, हथियार व उपहार सामग्री जो मतदाताओं को वितरण के लिए ले जाई जा रही हो तो ऐसी राशि अथवा वस्तुओं को जब्त किया जाएगा। इस संबंध में 24 घण्टे के अंदर इस्तगासा और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

चुनावी खर्चों पर नजर रखें
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा चुनाव में चुनावी खर्चों तथा बैंकों से होने वाले बडे ट्रांजेक्शन पर पूरी नजर रखने पर जोर देते हुए कहा कि 10 लाख रूपये से अधिक की राशि यदि जांच अभियान में मिलती है तो उसकी सूचना आयकर विभाग को दी जायेगी ।
श्री देथा ने आज कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित चुनाव व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित आयकर विभाग सत्यापन प्रकोष्ठ में नियुक्त अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी मामलों में यदि किसी के पास 50 हजार से अधिक की नकद राशि और 10 हजार रूपये से अधिक के उपहार किसी के पास मिलते हैं तो उन्हें जब्त किया जायेगा ।
श्री देथा ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न जांच एजेन्सी व उडऩ दस्तों द्वारा जांच के दौरान आम नागरिक व व्यापारी जिसके पास ले जाई जा रही राशि का पूरा सबूत आदि उपलब्ध है तो उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाये । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की व्यय सीमा राशि 70 लाख रूपये कर दी गई है ।
बैठक को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा व्यय प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती आनंद आशुतोष ने भी संबांधित किया । बैठक में आयकर अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, एम.एल.मीणा तथा आयकर निरीक्षक कौशल किशोर, एच.पी.बावता, पुरूषोत्तम शर्मा तथा श्री श्याम लाल भी मौजूद थे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मीडिया सेंटर का अवलोकन
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की पालना सख्ती से की जा रही है। पेड न्यूज एवं मतदाताओं को प्रभावित करने के अन्य तरीकों पर निगरानी रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने गुरूवार को सूचना केन्द्र स्थित मीडिया सेंटर तथा मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी सेल) का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने उन्हें मीडिया सेंटर की कार्यवाही से अवगत कराया। इसमें प्रतिदिन निर्वाचन से जुड़ी खबरें एवं अन्य काम काज संपादित किए जा रहे हैं। उन्होने एम.सी.एम.सी सेल में पेड न्यूज, राजनीतिक दलों के विज्ञापन तथा अन्य सूचना संकलन के बारे में विस्तार से बताया। श्री देथा ने सूचना केन्द्र में मीडिया सेंटर व एम.सी.एम.सी. सेल की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिला निर्वाचन विभाग की पहली प्राथमिकता निर्विध्न एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना है। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिले में कार्यरत स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर भी आचार संहिता की पालना में ढिलाई नहीं बरती जाए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों एवं मीडिया का भी अच्छा सहयोग मिला है। राजनीतिक दलों एवं विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए जा रहे विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि पर विशेष नजर रखने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए गठित एम.सी.एम.सी. सेल में 24 घण्टे रिकार्डिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर एवं श्री विनोद मोलपरिया आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!