नेत्र जाँच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 20 से 24 मार्च तक डेगाना में

Jeevandas Ji Maharajश्री श्री 108 श्री जीवनदास जी महाराज सामाजिक विकास संस्थान नरेना (दूदू) के तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क नेत्र जाँच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर दिनाक 20 मार्च से 24 मार्च 2014 तक डेगाना स्थित श्रीमती रामेश्वरी देवी मालू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जा रहा है. संस्थान के संत पोखरदास जी महाराज ने बताया की शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जाँच करके  मोतियाबिंद,  कालापानी के ऑपरेशन हेतु इच्छुक मरीज़ो को भर्ती कर उन्हे संस्थान स्तर पर ट्रेन द्वारा राजकीय चिकित्सालय नागौर में ले जाकर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण व सामान्य कारी से लाभान्वित किया जाएगा. इस शिविर में नागौर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप गुप्ता, डा. लुखमान ख़ान एवं डा. धर्मेन्द्र डूडी भी भाग लेंगे. पोखरदास जी महाराज के अनुसार ऑपरेशन हेतु  भर्ती मरीज़ो के लिए भोजन, बिस्तर, लैंस एवं ऑपरेशन सम्बन्धी दवा श्री श्री 108 श्री जीवनदास जी महाराज सामाजिक विकास संस्थान नरेना (दूदू) द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
-साकेत गर्ग

2 thoughts on “नेत्र जाँच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 20 से 24 मार्च तक डेगाना में”

Comments are closed.

error: Content is protected !!