स्वतंत्र शर्मा को डाक्ट्रेट की उपाधि

swatantra sharmaमहर्षि  दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा स्वतंत्र कुमार शर्मा को समाज विज्ञान संकाय में  महिला सशक्ति करण में मिक्रोफिनान्स की  भूमिका पर अजमेर जिले के विषय पर अपना शोध प्रबंध  अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत करने पर पी एच डी की  उपाधि  प्रदान की गई है. श्री शर्मा ने यह शोधकार्य अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वद्यालय भोपाल के कुलपति  प्रो० मोहन लाल छीपा के निर्देशन में पूर्ण किया है।  स्वतंत्र शर्मा के पिता राकेश कुमार शर्मा केंद्रीय माध्यमिक  बोर्ड के सहायक सचिव पद से सेवानिवृत हुए हैं.

error: Content is protected !!