
तुलसी सोनी ने बताया कि मंगलवार 25 मार्च को संत कंवरराम धर्मशाला पड़ाव में सायं 05 बजे प्रमुख व्यापारिक वर्ग की बैठक आहुत की गयी है। जिसमें नव सम्वत्सर की जानकारी व नव सम्वत्सर में व्यापारियों की भागीदारी कैसे हो सकती है। इस बारे में विचार विमर्श किया जायेगा।
सतीश बंसल ने बताया कि बुधवार, 26 मार्च को इण्डोर स्टेडियम में सांय 04 बजे सामाजिक संस्थाओं की बैठक रखी गयी है। जिसमें सामाजिक संस्थायें नव सम्वत्सर में अपनी संस्थाओं के माध्यम से नव सम्वत्सर की जानकारी अपनी संस्थाओं व आमजन तक पहुंचाने के लिये क्या भूमिका अदा कर सकती है।
डॉ. मोहन रायपुरीया ने बताया कि विभिन्न वंचित सेवा बस्तियों में वैदिक पद्धति से आयुर्वेद के माध्यम से चिकिस्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 31 मार्च रेडक्रोस सोसायटी में, 01 अप्रेल को अपना घर लोहागल रोड़ व 03 अप्रेल को वरिष्ठ नागरिक संस्थान ज्योतिबा फूले संस्थान के पास हरिभाऊ उपाध्याय नगर में इन शिविरों का आयोजन रखा गया है। यह शिविर सुबह 09ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा।
समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त जैन ने बताया कि शहर की जनता से आव्हान किया कि इस अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में जुड़कर नव सम्वत्सर में अपना योगदान प्रदान करें।
कार्यक्रम के संयोजक निरंजन शर्मा ने सभी से अपने घरों व प्रतिष्ठिानों पर भगवा पताका फैराकर, रंगोली बनाकर व द्वीप जलाकर नववर्ष का स्वागत करें।
निरंजन शर्मा
संयोजक
मों. 9828171560