ब्यावर। संशोधित राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम के तहत जिला टीबी प्रोग्राम कमेटी अजमेर की ओर से सोमवार को विश्व क्षय रोग निवारण दिवस मनाया गया। इस मौके पर यहां क्षय निवारण केन्द्र से क्षय रोग निवारण संबंधी रैली को जिला क्षय निवारण अधिकारी डॉ0 बी0आर0जांगिड़ तथा जिले भर से आएं एसटीएस, एटीएलएस, टीबीएचवी की मौजूदगी में ब्यावर एसडीओ भगवती प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग स्टूडेन्टस, अंागनबाडी कार्यकर्ताएं, आशा-सहयोगिनियां तथा टीबी के इलाज़ व उपचार उपरान्त ठीक हुए मरीजों इत्यादि ने भाग लिया। रैली क्षय निवारण केन्द्र से एकेएच रोड़, कन्चन पैट्रोल पम्प, मिशन ग्राउण्ड, भगत चौराया, छावनीगर्ल्स स्कूल होते हुए वापस क्षय निवारण केन्द्र पहुंची। रैली के ज़रिये आमजन को क्षय रोग से बचाव व उपचार संबंधी संदेश प्रदान किया गया।
क्षय रोग निवारण केन्द्र ब्यावर में इस मौके पर को टीबी रोग को लेकर अजमेर जिला क्षय अधिकारी डॉ0 बी0आर0 जांगिड़ और जिले भर से आएं सुपरवाईज़रों, क्षयरोग का इलाज़ोपरान्त स्वस्थ हुए व्यक्तियों के मध्य चर्चा भी आयोजित कीगई। चर्चा संबंधी जानकारी देते हुए अजमेर जिला क्षय अधिकारी डॉ0 बी0आर0 जांगिड ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम: ‘‘खोजो, इलाज़ करके ठीक करो 90 लाख टीबी रोगियों मेें से शेष रहे 30 लाख को ’’ रखा गया है।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ0 जांगिड़ द्वारा चर्चा में विश्व में क्षय रोग की भयावहता तथा भारत वर्ष में इस रोग पर नियंत्राण पाने केलिए किये जा रहे उपायों तथा जिला एवं राष्टत्र्ªीय स्तर संचालित गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं मरीजों को क्षय रोग से पूर्ण छुटकारा पाने हेतु पूरा इलाज़ लेने की जरूरत बताई। चर्चा में ब्यावर से अमित कुमार वैष्णव, अजमेर से हरीश चैलानी, पुष्कर से भाग चन्द शर्मा, केकड़ी से उम्र मोहम्मद, पीसांगन से अवनीश विल्सन, किशनगढ़ से केलाश श्रीवास्तव, जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अजमेर से विकास ठक्कर , डॉट-पल्स सुपरवाईजर अमसिंह यादव , सहायक सांख्यिकी अधिकारी गणेश कुमार बंसल, एवं वरिष्ठ लेब टेक्निशन शान्तिलाल बालोटिया ने सहभागिता की।
चर्चा दौरान जहां क्षय रोग के जानकारों द्वारा रहस्योदघाटन किया गया कि क्षय रोग के परिणामस्वरूप भारत में हर साल टीबी से ग्रस्त करीब 2 लाख महिलाओं को उनके घरांे से निकाल दिया जाता है तथा करीब एक लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं क्षय रोग बचाव हेतु पूर्ण इलाज़ ले स्वस्थहुए व्यक्तियों ने उन्हें दीगई दवाइयां काफी असरदार बताते हुए अनुभव सुनाकर क्षयरोगियों का मनोबल बढाया।
मतदान करने का भी दिया गया संदेश
विश्व क्षय रोग निवारण दिवस के मौके पर आयोजित रैली एवं चर्चा के दौरान टीबीसेन्टर ब्यावर मंे उपस्थित हुए संभागियों को व0 लेबटेक्निशियन शान्ति लाल बालोटिया व एएसओ जीके बंसल ने लोकसभा चुनाव हेतु 17 अपै्रल मतदान दिवसपर आवश्यक रूपसे मतदान करने का आग्रह किया गया।
व्यय पर्यवेक्षक (व्यय) एसकेसिंह के मोबाईल नं0 एवं आईडी
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 को मध्यनज़र रखते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्रार्न्तगत में आने वाले विधानसभा क्षेत्रा: ब्यावर, डेगाना, जैतारण एवं मेड़ता हेतु चुनावी खर्चाे पर निगरानी केलिए लगाये गए केन्द्रीय पर्यवेक्षक (व्यय) श्री एस0के0सिंह के मोबाईल नम्बर 8764015387 हैं तथा ई-मेल आईडी expsks22@gmail.com है। जिनपर उनसे सम्पर्क साधा जा सकता है।
लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उड़नदस्तों द्वारा की गई कार्यवाही
ब्यावर। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उड़नदस्तों की एफएसटी टीमों द्वारा रविवार को क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया गया। तहसीलदार ब्यावर मदनलाल जीनगर के नेतृत्व मंे एसएफटी टीम ने विजयनगर रोड़ चौराहा पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। चैंिकंग में 60-पुलिस एक्ट में 2 गिरफ्तारी की गई तथा 2 एमवी एक्ट में चालान बनाये गये। सायंकाल शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह विकास अधिकारी जवाजा श्रीमती राजबाला मीणा के नेतृत्व में गठित उड़न दस्ते द्वारा जवाजा, देवाता, सरवीणा, कालिन्जर, राजियावास, नरबदखेड़ा, सुरडिया सहित करीब 15 स्थानों पर वाहनों का निरीक्षण किया गया। टॉडगढ़ तहसीलदार भंवरसिंह चौहान के नेतृत्व मंे एफएसटी टीम ने 3 बस, 7 जीप, 3 टैम्पों व 2 वैन का निरीक्षण किया गया, जिनमें किसीप्रकार की अवैध सामग्री नहीं पायी गई।
स्वीप प्रोग्राम संबंधी आवश्यक बैठक 26 मार्च को
ब्यावर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशों के अनुसरण में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद द्वारा क्षेत्रा में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप प्र्रोग्राम बाबत् 26 मार्चको प्रातः साढे़ 11 बजे एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।एसडीएम ने बतायाकि बैठकमें बीडीओ जवाजा, बीईईओ जवाजा तथा लोकसभा चुनाव संबंधी सभी सैक्टर अधिकारी आवश्यक रूपसे भाग लेंगे।
ब्यावर खास ग्राम में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिता हुई
ब्यावर। निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्यावरखास ग्राम में मतदान केन्द्र संख्या सात एवं आठ के अन्तर्गत विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्रा/छात्राआंे द्वारा 15 मार्च को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 20 मार्च को पोस्टर प्रतियोगिता, 22 मार्च को निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक केअनुसार विद्यालय के सभी छात्रा-छात्राओं को लोकसभा चुनाव 2014 में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने केलिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु कार्य किया जाएगा।
शहर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित
ब्यावर। स्वीप कार्यक्रम के तहत सीडीपीओ ब्यावर कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रयास कियेजा रहे हैं।
सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा के अनुसार शहर में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रत्येक गुरूवार को आनेवाली समस्त महिलाओ को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु चर्चा की जाती है। आईहुई महिलाओं के परिवार एवं बच्चों को मतदान के बारे ें बताया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत 20 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र की समस्त कार्यकर्ताको एकत्रा कर हस्ताक्षर करवाये गए व मतदान की जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ केन्द्र पर महिलाओं को एकत्रा कर शपथ भी दिलाई गई।
समेकित बाल विकास कार्यालय पर जागरूकता हेतु बोर्ड लगाया गया है। जहां पर आने वाले समस्त महिला -पुरूष को मतदान जरूर करना एवं पडैासी को भी साथलेकर जाना, बाबत कहा और हस्ताक्षर करवाये गए। 21 मार्चको मतदानता जागरूकता स्वीप के अन्तर्गत कार्य गोष्ठियां की गई जिनमें महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने एवं पडैास व क्षेत्रा के सभी नागरिकों को जो मतदान येाग्य है को, मतदान केन्द्रांे पर स्वयं लेकर जाएंगे और मतदान कराएंगे के संबंध में अनुरोध किया गया।
4 अप्रैल को आम रास्तों पर एवं 7 अपै्रल को महिला मतदाता जागरूकता रैली
सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने बताया कि ब्यावर शहर में आगामी 4 अप्रैल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह सदस्यों द्वारा आम रास्तों पर महिला एवं बाल विकास के बैनर के नीचे रैली का आयोजन किया जाएगा एवं 7 अप्रैल को सहायिका, सहयोगिनी एवं क्षेत्रा की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।