

जबकि अपना नया साल चेत्र शुक्ला एकम से शुरू होता है और उजाला कर पूजा कर मिठाईयाँ बांटकर एक-दुसरे को बधाईया देनी चाहिए। अपनी संस्कृति के अनुसार नया साल मनाकर अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए।
समिति के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से नव सम्वत्सर पर फिलेक्स कैलेण्डर पाकेट पत्रांक स्टीकर वगैरा बनाकर हर चौराहों पर खड़े होकर बाँटते है व नगरवासियों को तिलक लगाकर एवं प्रसाद वितरित कर सबका स्वागत करते है और ऐसा आग्रह किया कि अपने धरो व प्रतिष्ठानों पर केसरिया पताका फहराकर व रोशनी कर नव सम्वत्सर का स्वागत करना चाहिये।
इसी क्रम में समिति के मन्त्री कंवल प्रकाश किशनानी, सदस्य बलराम हरलानी, हेमनदास, उत्तम गुरबक्शानी, रोहित यादव, उमाशंकर शर्मा, दौलतजी, पंकज, रमेश चेलानी, घनश्याम भूरानी आदि ने भी अपने विचार रखे व सब ने एक मत से कहा कि हम अपने तिथी से नव सम्वत्सर का स्वागत करेंगे और सबको प्रेरणा देंगे।
तुलसी सोनी
मो. 9829029647