नव सम्वत्सर पर गोष्ठी का आयोजन

a1a2)अजमेर। नव सम्वत्सर समारोह समिति के तत्वाधान में एक गोष्ठी संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित की गयी। तुलसी सोनी ने बताया कि व्यवसायी सुनील दत्त जैन ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज हम अपनी संस्कृति को भूलकर पाश्चात्य संस्कृति अपना रहे है। 01 जनवरी को नया साल बता कर सबकों बधाईया देते है। आतिशबाजी करते है। यहाँ तक कि पूर्व संध्या पर मांस और मदिरा पान कर नया साल मनाते है और रात्री में अंधेरा कर देते है।
जबकि अपना नया साल चेत्र शुक्ला एकम से शुरू होता है और उजाला कर पूजा कर मिठाईयाँ बांटकर एक-दुसरे को बधाईया देनी चाहिए। अपनी संस्कृति के अनुसार नया साल मनाकर अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए।
समिति के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से नव सम्वत्सर पर फिलेक्स कैलेण्डर पाकेट पत्रांक स्टीकर वगैरा बनाकर हर चौराहों पर खड़े होकर बाँटते है व नगरवासियों को तिलक लगाकर एवं प्रसाद वितरित कर सबका स्वागत करते है और ऐसा आग्रह किया कि अपने धरो व प्रतिष्ठानों पर केसरिया पताका फहराकर व रोशनी कर नव सम्वत्सर का स्वागत करना चाहिये।
इसी क्रम में समिति के मन्त्री कंवल प्रकाश किशनानी, सदस्य बलराम हरलानी, हेमनदास, उत्तम गुरबक्शानी, रोहित यादव, उमाशंकर शर्मा, दौलतजी, पंकज, रमेश चेलानी, घनश्याम भूरानी आदि ने भी अपने विचार रखे व सब ने एक मत से कहा कि हम अपने तिथी से नव सम्वत्सर का स्वागत करेंगे और सबको प्रेरणा देंगे।
तुलसी सोनी
मो. 9829029647
error: Content is protected !!