ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 30 मार्च को लॉयन्स क्लब ब्यावरसिटी, ब्यावर द्वारा निःशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी के अनुसार कैम्प में ऑपरेशन डॉ0 श्री राम गोयल एवं एकेएच की सर्जिकल टीम करेगी। एकेएच टीम में डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0सी0एल0भाटी, डॉ0 संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ शामिल रहेंगे। मरीजों के निकाले गए पिताशय की बायोप्सी की जांच हेतु क्लब द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन 30 मार्च को एकेएच के ओ0टी0फर्स्ट में किया जाएगा। दवाइयां क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैम्प के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा।
एसएसटी दलों द्वारा निरीक्षण कार्यवाही
ब्यावर। एसएसटी की स्थानीय टीमों द्वारा मंगलवार को विभिन्न चैकपोस्टों पर निरीक्षण कार्यवाही की गई। इनमें मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह करणात व एएसआई उपेन्द्रसिंह की टीम ने मसूदा रोड़ बाईपास एवं विजयनगर रोड़ बाईपास पर निरीक्षण कार्यवाही दौरान 29 वाहनों को चैक किया। इसी तरह मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र सिंह एवं एएसआई नरोत्तम सिंह की टीम ने देलवाड़ा रोड़ चौराया व उदयपुर रोड़ पर कार्यवाही करते हुए 18 वाहनों की चैकिंग की । अजमेर रोड़ बाईपास ब्यावर सदर थाना पर मजिस्ट्रेट आर0एस0सोनवाल व एएसआई चतरसिंह की एसएसटी टीम द्वारा 27 वाहनो का निरीक्षण किया गया। इनकी मौका रिपोर्ट शून्य रही।