कुपोषण पर एकदिवसीय बैठक का आयोजन

k1k2केकडी। नगरपालिका सभागार मे महिला जन अधिकार समिति द्वारा आंगनबाडी की छः सेवाओ तथा कुपोषण पर एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे सांकरिया, मोडी, राजपुरा, नाईखेडा, बीरवाडा, छाबडिया, मानखण्ड केकडी ब्लॉक व श्रीनगर पंचायत समिति के  अजयसर, खरकेडी, काजीपुरा, पदमपुरा गांवो के जागरुक कमेटी के 70 महिला व पुरुषो ने भाग लिया। बैठक मे महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी गिरजा राणा ने आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओ के विषय मे विस्तार से बताया तथा कुपोषण को दुर करने की कार्यवाही की जानकारी दी। समुदाय सदस्यो से आहवान किया की वो हर गुरुवार को केन्द्र का विषिष्ठ सेवाओ को बेहतर  करने की सहयोग देवे। स्वास्थय विभाग से आये बीएमओ ष्याम रस्तोगी ने कुपोषण के कारण,तथा स्वास्थय विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओ कुपोष्ण केन्द्र की सुविधाओ के बारे मे जानकारी दी। अतिरिक्त ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कैलाष चन्द्र षर्मा ने षिक्षा का कानुन अधिकार तथा षाला प्रबंधन कमेटी की भुमिका पर प्रकाष डाला।ग्राम स्तर पर बेहतर कार्यकरने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता,साथिन,आषा सहयोगिनियो तथा षाला प्रबधंन सदस्यो को संस्था की तरफ से प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाईन 1098 की जानकारी भी संस्था द्वारा दी गई।
कॉग्रेस कार्यालय का उद्घाटन आज

केकडी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र कॉग्रेस पत्याषी केन्द्रीय मंत्री व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के केकडी विधानसभा क्षेत्र का मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज होगा। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया की पुर्व विधायक डॉ. रघु षर्मा आज सुबह दस बजे अजमेर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सचिन पायलट के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज अजमेर रोड स्थित जैन आईस फैक्ट्री पर उद्घाटन करेगें। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेतागण,जनप्रतिनिधिगण,युवक कॉग्रेस व एनएसयुआई सहित सभी अग्रिम संगठनो के पदाधिकारी भाग लेगें।

पायलट कल क्षेत्र मे करेगें जनसम्पर्क
केकडी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार व प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट कल केकडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कॉग्रेस प्रत्याषी सचिन पायलट क्षेत्रवासियो से रुबरु होगंे एवं जनसम्पर्क कर मतदान करने की अपील करेंगे। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र पुर्व विधायक डॉ. रघु षर्मा व अनेक जनप्रतिनिधि गण मौजुद रहेगें। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया की पायलट कल केबानियां-कल्याणपुरा से सुबह 8 बजे दौरे की षुरुआत करेगे। इसके बाद सुबह 9 बजे टांटोटी,10 बजे जोतायंा,10.30 बजे सोतालाव,11 बजे भगवानपुरा,12 बजे रामपाली,2.30 बजे सरसडी व 3.30 बजे भराई,4 बजे प्रान्हेडा,4.30 बजे भीमडावास,5 बजे खवास,आलोली,6 बजे मेहरुकलां,7 बजे पीपलाज मे जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करेगें। वही षाम को 8 बजे कादेडा मे विषाल आमसभा को संबोधित करेगे।
-मनोज गुर्जर

error: Content is protected !!