ब्यावर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया । विश्व स्वास्थ्य दिवस अवसर पर हुए कार्यक्रम में जवाजा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सी0एल0 परिहार द्वारा ग्रामवासियों, विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों एवं छात्रा-छात्राओं को आमंत्रित कर वैक्टर जनित रोग, छोटे जीव बड़ा खतरा लक्ष्य के साथ, वैक्टर जनित रोगों से बेहतर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।
बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चित्राकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्राकला प्रतियोगिता में गोविन्द पुत्रा भगवान सिंह ( कक्षा-11) एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इन्द्रजीत पुत्रा राजूसिंह (कक्षा-11) ने प्रथम स्थान पाया। जिनको संस्था प्रधान द्वारा नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।