अजमेर / श्री राधे-राधे परिवार द्वारा दिनांक 11 अप्रेल 2014 को सांय 7ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक विराट भजनामृत गंगा का आयोजन अर्न्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त राष्ट्रीय संत गौवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज द्वारा किया जायेगा। परम श्रेद्वय श्री राधा कृष्ण जी महाराज पथमेड़ा गऊषाला हेतु देष विदेष में सरल मारवाड़ी भाषा में नानी बाई का मायरा, श्रीमत भागवत् कथा हेतु विख्यात है। उन्ही की सरल एंव समधुर मारवाड़ी भाषा में सतसंग एंव संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये तरूण मिश्रा एंव विष्णु मिश्रा के संयोजन में समितियों का गठन कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री पवन मिश्रा ने बताया की हंस पैराडिजो फॉयसागर रोड़ अजमेर पर उपरोक्त भजन संध्या में महिलाओं एंव पुरूषो के बैठने की समुचित एंव अलग-अलग व्यवस्था की गई है उपरोक्त कार्यक्रम में सभी वैष्णव रसिक भक्त सादर आमंत्रित है। इसके लिये अन्य कोई निमन्त्रण पत्र एंव पास की व्यवस्थान नही करते हुये प्रथम आगत प्रथम स्वागत के सिद्वान्त को निरूपित किया जायेगा। श्री पवन मिश्रा ने अधिक से अधिक संख्या में भक्त समुदाय को उपरोक्त भजन संध्या में भाग लेने की अपील की है।
प्रभात फेरी में करेंगे षिरकत
गौ वत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज की सतप्रेरणा एंव सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज के सान्ध्यि में गत 4 वर्ष से प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक सन्यास आश्रम महावीर सर्किल से निरन्तर चल रही प्रभात फेरी में दिनांक 12 अप्रेल 2014 षनिवार को परम श्रद्वेय श्री राधाकृष्ण जी महाराज भी प्रभात फेरी में षिरकत करेंगे। षनिवार 12 अप्रेल को प्रभात फेरी सन्यास आश्रम से नसिया मार्ग, आगरा गेट, नया बाजार, कोतवाली, आगरा गेट सब्जी मण्डी, देना बैंक के बाहर होते हुये पुनः सन्यास आश्रम पहुचेगी, उपरोक्त विषेष आयोजन होने के कारण प्रभात फेरी का समय षनिवार प्रातः 5ः45 से 6ः45 तक रहेगा।
-उमेष गर्ग
