सिन्धु सत्कार समिति द्वारा स्नेह मिलन

laxmi Nain 14 april 10अजमेर / चेटीचंड एवं सिन्धियत दिवस के उपलक्ष पर अजमेर शहर की संस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक  तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों में अग्रणी सिन्धु सत्कार समिति द्वारा स्नेह मिलन, खेलकूद,परिचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I लक्ष्मी नैन में आयोजित कार्यक्रम में सिन्धी परिवारों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया I इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ कमला गोकलानी ने आह्वान किया की सिन्धीयत को बढावा देने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये I राष्ट्रीय सिन्धी समाज के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी ने सिन्धी बोली की अषुणता बनाये रखने के लिए घर घर माताहों से नई पीड़ी से सिन्धी में ही बातचीत करने पर जोर दिया I भारत गोकलानी और मधु रामचंदानी ने मधुर गीत संगीत से श्रोत्ताहों का दिल जीता I मोहन चेलानी और कृतिका नागरानी ने पैरोडी प्रस्तुत कर मनोरंजन किया I अधिवक्ता रिजवानी, तेजभान भक्तानी एवं परमानन्द नाजकानी ने गरीब परिवारों को निशुल्क सेवाहें प्रधान करने की घोषणा की Iलायनेस सुन्दरी केसवानी ने आह्वान किया की समाज सेवा में और योगदान दे Iविभिन क्षेत्रों से आये २५० प्रतिनिधियों का नारायनदास नागरानी,हरीश खेमानी,चंदर बालानी , भवानी शंकर, डॉ दीपक नाजकानी, सुनील लखवानी,धरमवीर ने स्वागत किया I अंत में मेठाराम थदानी एवं आसकरण केसवानी ने आभार व्यक्त किया I
-सुरेश बाबु भाई, प्रवक्ता

error: Content is protected !!