अजमेर / श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा द्वारा परम्परागत गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली जायेगी। संयोजक श्री मुकेश चौधरी ने बताया कि सवारी में सबसे आगे, गणेश जी की प्रतिमा, गणगौर का एक छोटा जोड़ा इसके पीछे एक राधा कृष्ण की झांकी, ईसर गणगौर के तीन बड़े जोडे़, चांदी की पालकी में राम जानकी का ईसर गणगौर का रूप व अंत में शिव पार्वती रथ पर सवार होगेें। आयोजन समिति के शरद गोयल ने बताया कि जुलूस के अन्दर शहर के प्रसिद्ध बैण्डों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। सभी बैण्डों के मध्य प्रतियोगीता होगी। विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। धड़े के सचिव राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर नया बाजार क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा जुलूस का भव्य स्वागत किया जायेगा।
शरद गोयल
9414002132