विश्राम स्थलियों पर 13 हजार से अधिक जायरीन पहुंचे

Dargaah 28अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802 वे सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए बडी संख्या में अकीदतमंद के अजमेर पहुंच रहे हैं। आज शाम तक कायड व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थलियों पर 13 हजार से अधिक जायरीन पहुंच चुके है, जायरीन के आने का सिलसिला जारी है।
कायड विश्राम स्थली पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए बिजली, पानी, पुलिस, टेंट, एम्बुलेंस, बाथरूम, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की गई है। कायड विश्राम स्थली पर आज शाम तक कुल 204 वाहन पहुंचे है, जिनमें 196 बस, 6 मिनी बस एवं 2 जीप व कार शामिल है। इन वाहनों में कुल 11 हजार 940 जायरीन कायड विश्राम स्थली पहुंचे है, जायरीन प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का लाभ ले रहे है।
ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली के व्यवस्था प्रभारी श्री बजरंग सिंह ने बताया कि आज शाम तक उर्स में शामिल होने के लिए 57 वाहन पहुंचे है, जिनमें 19 बसें, 2 ट्रक, 2 मिनी बस व 34 जीप शामिल है। इन वाहनों में कुल 1482 जायरीन यहां पहुंचे है।

error: Content is protected !!